आपकी भाषा सड़क छाप जैसी... PM की आलोचना में राहुल भूल बैठे भाषा की मर्यादा

6 hours ago

Last Updated:May 15, 2025, 20:01 IST

Rahul Gandhi Caste Census: राहुल गांधी ने दरभंगा में छात्रों से बातचीत में जाति जनगणना पर केंद्र सरकार की आलोचना की और प्रधानमंत्री मोदी के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग किया, जिससे उनकी आलोचना हुई.

आपकी भाषा सड़क छाप जैसी... PM की आलोचना में राहुल भूल बैठे भाषा की मर्यादा

राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.

हाइलाइट्स

राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर केंद्र सरकार को घेरा.पीएम मोदी की आलोचना करते समय कांग्रेस नेता भाषा की मर्यादा भूल गए.राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में छात्रों को संबोधित कर रहे थे.

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला, लेकिन इस दौरान वो भाषा की मर्यादा भूल गए. 36 सेकंड के वीडियो में राहुल गांधी ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र के लिए किया है, उसे हम यहां लिख भी नहीं सकते.

बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार को छात्रों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, “हमने कहा, हमने नरेंद्र मोदी से पार्लियामेंट में कहा… तुम्हें जाति जनगणना करना पड़ेगा… हमने उससे कहा कि तुम्हें संविधान को यहां माथे पर लगाना पड़ेगा… नरेंद्र मोदी जी ने आपके दबाव से डरकर जाति जनगणना हिंदुस्तान में घोषित किया है… आपके दबाव से डरकर उन्होंने संविधान अपने माथे पर लगाया है… अगर कोई लोकतंत्र के खिलाफ है…” राहुल गांधी ने मिथिला विश्वविद्यालय के आंबेडकर छात्रावास में यह बात कही, जहां प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

राहुल गांधी के भाषण का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया गया, वह वायरल हो गया. उसके बाद सभी कांग्रेस सांसद की आलोचना करने लगे. सत्य तिवारी (@SatyatTiwari) नाम के यूजर ने लिखा, “ये भाषा सही नहीं है राहुल गांधी जी. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है. आपकी भाषा सड़क छाप जैसी है. मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस को चाहिए कि वह राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करे और उन्हें उन्हें माफी भी मांगनी चाहिए.”

विपक्ष के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री @narendramodi के लिए आपकी ये भाषा उचित है @RahulGandhi ? pic.twitter.com/cGdvCZWSW6

— Vinod Kapri (@vinodkapri) May 15, 2025

वहीं, मयंक अग्रवाल (@Mayank_Agrawal8) ने लिखा, “विदेशी माता की सोच से पैदा हुआ लड़का कभी भी भारत के संस्कार और मूल्यों का पालन नहीं होगा. इन्हें नहीं पता कि अपने से बड़ों से कैसी बात की जाती है, क्योंकि ये नकारा निकम्मा खानदानी पप्पू खुद को इस देश का राजा समझता है.”

इसी तरह से, रवि शंकर कुमार (@RaviSha37829070) ने कहा, “कब तक समझ विकसित होगी इनकी पता नहीं! ये पूरे भारत के राजनीतिक इतिहास में ऐसे भाषा राजनीतिक मंच से एक विपक्ष के नेता के रूप, देश के प्रधानमंत्री के लिए कोई नहीं कहा होगा.” होप इंडिया (@hope_india2014) नाम के यूजर ने लिखा, “ये विपक्ष के नेता हैं, श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी देश के प्रधानमंत्री इनकी कृपा से नहीं बने हैं, देश की जनता ने बनाया है, जिस तरह की भाषा तू तड़ाक ये शोभनीय तो बिल्कुल नहीं है, कम से कम में भी 20 साल तो जरूर बड़े होंगे प्रधानमंत्री जी.”

राहुल गांधी ने दरभंगा दौरे की बात करें, तो उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की वंचित आबादी के डर से जातिगत गणना कराने पर सहमत हुए हैं. रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मेरी कार को (मिथिला विश्वविद्यालय के) गेट पर रोक दिया गया. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैं बाहर निकला और एक घुमावदार रास्ते से पैदल यहां आ गया.” उन्होंने बिहार में जन संपर्क कार्यक्रम ‘शिक्षा न्याय संवाद’ की शुरुआत की। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “आपको पता है कि बिहार की सरकार मुझे क्यों नहीं रोक सकी? ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आपमें जो ऊर्जा का भंडार है मैं भी उससे ऊर्जावान हुआ हूं. यही वह ऊर्जा है जिसके आगे नरेन्द्र मोदी को झुकना पड़ा.”

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Darbhanga,Bihar

homenation

आपकी भाषा सड़क छाप जैसी... PM की आलोचना में राहुल भूल बैठे भाषा की मर्यादा

Read Full Article at Source