मुंबई-हैदराबाद में 13 स्थानों पर ED की रेड, 32 करोड़ कैश और गोल्ड-डायमंड जब्त

6 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 00:03 IST

ED Raid Hyderabad Mumbai: ईडी ने मुंबई और हैदराबाद में छापेमारी कर 32 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्ति जब्त की है. वसई विरार नगर निगम के डिप्टी डायरेक्टर वाई.एस. रेड्डी के आवासों से नकद, आभूषण और दस्तावेज ...और पढ़ें

मुंबई-हैदराबाद में 13 स्थानों पर ED की रेड, 32 करोड़ कैश और गोल्ड-डायमंड जब्त

ईडी ने सर्च ऑपरेशन में कैश और ज्वैलरी बरामद की.

मुंबई/हैदराबाद. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कथित अवैध भूमि विकास और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की चल रही जांच के तहत मुंबई और हैदराबाद में 13 स्थानों पर छापेमारी के बाद 32 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्ति जब्त की है. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 14 और 15 मई को की गई छापेमारी में 9.04 करोड़ रुपए नकद और लगभग 23.25 करोड़ रुपए मूल्य के हीरे जड़ित आभूषण और सोना बरामद किया गया. अधिकारियों ने काफी मात्रा में ऐसे दस्तावेज भी बरामद किए, जिन्हें अपराध साबित करने वाला माना जा रहा है.

जब्त की गई संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा 8.6 करोड़ रुपये नकद और 23.25 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण और सोना वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के नगर नियोजन के डिप्टी डायरेक्टर वाई.एस. रेड्डी के मुंबई और हैदराबाद स्थित आवासों से बरामद किया गया. जांचकर्ताओं ने ऐसे डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं जिनसे वसई विरार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण घोटाले का खुलासा हो सकता है, जिसे कथित तौर पर वीवीएमसी अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया था.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Hyderabad,Telangana

homenation

मुंबई-हैदराबाद में 13 स्थानों पर ED की रेड, 32 करोड़ कैश और गोल्ड-डायमंड जब्त

Read Full Article at Source