पानी पर नई सियासत: दिल्ली में कहीं जरूरत से ज्यादा, कहीं बूंद-बूंद को तरसे लोग

5 hours ago

Last Updated:May 15, 2025, 23:37 IST

 दिल्ली में कहीं जरूरत से ज्यादा, कहीं बूंद-बूंद को तरसे लोग

दिल्ली में पानी को लेकर बीजेपी सरकार नई नीति बना रही है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. दिल्ली के कई हिस्सों में गर्मी के साथ पानी की समस्या भी सिर उठाने लगी है. लेकिन इस बार सीएम रेखा गुप्ता की अगुवाई में बीजेपी सरकार ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. अब हर विधानसभा क्षेत्र में पानी की सप्लाई वहां की आबादी के आधार पर तय की जाएगी. यह घोषणा जल मंत्री परवेश वर्मा ने की, जो हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट के बाद सामने आई.

पानी के बंटवारे पर चौंकाने वाले आंकड़े:
दिल्ली जल बोर्ड के सर्वे में खुलासा हुआ कि दिल्ली में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में जरूरत से कहीं ज्यादा पानी सप्लाई किया जा रहा है.

उदाहरण के लिए:

• करावल नगर में 5 लाख की आबादी को रोज़ाना 4.7 मिलियन गैलन पानी मिल रहा है, यानी प्रति व्यक्ति सिर्फ 42.73 लीटर.

• बुराड़ी, जिसकी आबादी करीब 9 लाख है, को 12.5 MGD पानी मिल रहा है – यानी 63.14 लीटर प्रति व्यक्ति.

• किराड़ी को 8.5 MGD पानी मिल रहा है, जबकि उसकी आबादी 6.6 लाख है – 58.55 लीटर प्रति व्यक्ति.

• बदली, 5.5 लाख की आबादी वाला इलाका, 6.5 MGD यानी 53.73 लीटर प्रति व्यक्ति पानी पा रहा है.

वहीं दूसरी ओर, कम आबादी वाले क्षेत्रों में पानी का बंटवारा कुछ ज़्यादा ही उदार है:

• रोहिणी (2.75 लाख की आबादी) को हर दिन 13.73 MGD पानी दिया जा रहा है – यानी 227.3 लीटर प्रति व्यक्ति.

• मटिया महल (2.58 लाख) को 216.73 लीटर,

• चांदनी चौक (2.10 लाख) को 214.31 लीटर,

• और राजेंद्र नगर (2.4 लाख) को 200.78 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी मिल रहा है.

सरकार का दावा: अब पानी की राजनीति नहीं चलेगी

जल मंत्री वर्मा ने आरोप लगाया कि यह असंतुलन पिछले शासनकाल में पैदा हुआ था और कुछ प्रभावशाली विधायकों के दबाव में कुछ क्षेत्रों को जरूरत से ज्यादा पानी दिया गया. उन्होंने कहा, “अब पानी का बंटवारा पूरी तरह आबादी के आधार पर होगा. कोई राजनीतिक दबाव नहीं चलेगा.” दिल्ली जल बोर्ड के कमांड सेंटर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे ट्रीटमेंट प्लांट से पानी सीधे अंडरग्राउंड जलाशयों में भेजें और वितरण प्रणाली को जनसंख्या के आधार पर सुधारा जाए.

जरूरत ज्यादा और आपूर्ति कम
दिल्ली में पानी की कुल आवश्यकता लगभग 1290 MGD है, जो गर्मियों में और बढ़ जाती है. फिलहाल राजधानी में 990 से 1000 MGD तक ही पानी उत्पादित हो रहा है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पानी पर नई सियासत: दिल्ली में कहीं जरूरत से ज्यादा, कहीं बूंद-बूंद को तरसे लोग

Read Full Article at Source