विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति… आज Google पर यह क्यों सर्च कर रहे हैं लोग?

5 hours ago

Last Updated:May 15, 2025, 20:37 IST

Wing Commander Vyomika Singh: अचानक से लोग गूगल पर विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति के बारे में सर्च कर रहे हैं. ऐसा हुआ समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव के एक बयान की वजह से.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति… आज Google पर यह क्यों सर्च कर रहे हैं लोग?

विंग कमांडर व्योमिका सिंह (File Photo)

हाइलाइट्स

विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पर गूगल सर्च बढ़े.रामगोपाल यादव के बयान के बाद से सर्च ट्रेंड बढ़ा.सीएम योगी ने जातिवादी बयानबाजी की निंदा की.

नई दिल्ली: विंग कमांडर व्योमिका सिंह का चेहरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पूरी दुनिया में भारत का चेहरा बन गया. एक तरफ जनता उन्हें ‘शेरनी’ बताती है, वहीं कुछ सियासी चेहरों की सोच इस कदर छोटी है कि वे देश की वीर बेटियों को भी धर्म और जाति के चश्मे से देख रहे हैं. गूगल पर अचानक ‘व्योमिका सिंह की जाति’ जैसे सर्च बढ़ गए हैं. वजह है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का बयान. जिसमें उन्होंने व्योमिका सहित ऑपरेशन में शामिल अन्य अफसरों की ‘जातियां’ गिनाकर यह जताने की कोशिश की कि युद्ध पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों ने लड़ा, बीजेपी को इसका श्रेय नहीं मिलना चाहिए.

नाम से लेकर नीयत तक गड़बड़

रामगोपाल यादव ने मुरादाबाद के बिलारी में एक सभा के दौरान व्योमिका को ‘दिव्या सिंह’ कहकर संबोधित किया. जब मंच पर मौजूद सपा नेता ने उन्हें सही नाम बताया, तब भी वे रुके नहीं. उन्होंने व्योमिका, कर्नल सोफिया कुरैशी और एक अन्य अफसर की जातियां सार्वजनिक मंच से घोषित करते हुए पूरा ऑपरेशन एक पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पैकेज में लपेटने की कोशिश की.

गूगल सर्च क्यों बढ़े?

जब कोई चेहरा मीडिया में लगातार दिखता है तो लोग स्वाभाविक रूप से उसका बैकग्राउंड जानना चाहते हैं. लेकिन जब राजनेता इस तरह जातीय ठप्पे लगाने लगें, तो बात ‘इंटरेस्ट’ से आगे निकल जाती है. गूगल पर सर्च ट्रेंड बढ़ना यह दिखाता है कि कैसे नेताओं की बयानबाजी से पब्लिक कैसे भ्रमित हो सकती है.

भड़क गए योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, ‘सेना की वर्दी जातिवादी चश्मे से नहीं देखी जाती है. सैनिक राष्ट्रधर्म निभाता है, न कि जाति या मजहब.’ उन्होंने सपा को ‘वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति बांटने वाली मानसिकता’ करार दिया. उधर, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी लिखा, ‘सेना में न जाति देखी जाती है, न धर्म. सेना का सिर्फ एक धर्म होता है- देश की रक्षा.’

कर्नल कुरैशी पर भी नफरती टिप्पणी

यह पहली बार नहीं है जब किसी महिला अधिकारी को सियासी या सांप्रदायिक नजरिए से निशाना बनाया गया हो. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने उन्हें आतंकियों की बहन तक कह दिया, जिस पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति… आज Google पर यह क्यों सर्च कर रहे हैं लोग?

Read Full Article at Source