Last Updated:May 16, 2025, 05:46 IST
Bharat-Pakistan News: पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों को चुन-चुन कर मारा गया. इस घटना से न केवल घटी की फिजां बदरंग हो गई, बल्कि पूरा देश सदमे में आ गया. भारत ने इसका माकूल जवाब देते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी श...और पढ़ें

ओसामा बिन लादेन ने कश्मीर में जिहाद की बात कही थी. पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अपने भड़काऊ बयान से उसे आगे बढ़ाया. (फाइल फोटो/AP)
हाइलाइट्स
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हिन्दू पर्यटकों का नरसंहार किया गया थाटेरर अटैक से पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने भड़काऊ बयान दिया थाकुख्यात ओसामा बिन लादेन ने सितंबर 1999 में कश्मीर में जिहाद करने की बात की थीनई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों ने 26 लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी थी. इनमें से अधिकांश हिन्दू थे. आतंकियों ने टूरिस्ट से उनका धर्म पूछकर उनको गोली मारी. इस घटना से न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई थी. भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने मई में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के 9 ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य बेस को निशाना बनाने की असफल कोशिश की थी. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को धुआं-धुआं कर दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर घुटनों पर आ गए और सीजफायर की गुहार लगाई. भारत ने इसे अपनी शर्तों पर स्वीकर किया. इसके लिए जनरल आसिम मुनीर के एक बयान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिसके तार अल कायदा के कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से जुड़ते हैं.
जनरल आसिम मुनीर और ओसामा बिन लादेन के बयानों के बीच का कनेक्शन और क्रोनोलॉजी खतरनाक संकेत करते हैं. ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका में आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले सितंबर 1999 में कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया था. भारत को धमकी देते हुए लादेन ने भारत और अमेरिका को सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया था. लादेन ने पाकिस्तान में मौजूद सभी मुजाहिदीन (आतंकवादी) संगठनों से एकजुट होने का आह्वान किया था. साथ ही अभी तक के सबसे कुख्यात आतंकवादी ने कहा था कि वह कश्मीर में सक्रिय मुजाहिदीन की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है. इससे पहले भारतीय खुफिया एजेंसियों को ओसामा बिन लादेन और ISI के बीच नेक्सस बिल्डअप होने की जानकारी मिली थी. बताया तो यह भी जाता है कि ओसामा बिन लादेन के संगठन के आतंकवादियों ने कारगिल युद्ध में भी पाकिस्तानी सेना का साथ दिया था. लादेन को साल 2011 में पाकिस्तान में ही मार गिराया गया था.
आसिम मुनीर के बयान को समझिए
अब पहलगाम अटैक से पहले आसिम मुनीर की ओर से दिए गए बयान को समझिए. मुनीर ने अपने बयान में हिन्दू और मुसलमान के बीच खाई पैदा करने वाला जहरीला बयान दिया था. बैसरन घाटी में नृशंस अटैक से पहले मुनीर का यह बयान सामने आया था. दरअसल, पाकिस्तान ने 13 से 16 अप्रैल तक इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानी सम्मेलन का आयोजन किया था. जनरल मुनीर ने इसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए टू स्टेट थ्योरी की बात कही थी. पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने हिंदू और मुसलमानों को एक दूसरे से अलग बताया था. इसी कार्यक्रम में उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस कहा था. मुनीर ने कहा था, ‘पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को जरूर सुनाना, ताकि वो इसे न भूलें. हमारे पूर्वजों का मानना था कि हम हर तरह से हिंदुओं से अलग हैं. हमारा मजहब, रिवाज, परंपरा, सोच और मकसद सब अलग हैं. ये टू स्टेट सिद्धांत का आधार है. हम एक नहीं, बल्कि दो राष्ट्र हैं.’ मुनीर के इस विषैले और सांप्रदायिक बयान के बाद ही पहलगाम में आतंकवादियों धर्म पूछकर पर्यटकों का नरसंहार किया था.
पाकिस्तानी सेना में लादेन समर्थक का बेटा
बताया जाता है कि साल 1999 के कारगिल वॉर में ओसामा बिन लादेन द्वारा पाले-पोसे गए आतंकवादियों ने भी भारतीय सेना पर गोलियां बरसाई थीं. तोलोलिंग और बटालिक में अल कायदा के आतंकवादियों ने पाकिस्तान आर्मी के साथ मिलकर भारत के खिलाफ मोर्चा लिया था. भारतीय रणबांकुरों ने इन्हें धूल चटाई थी. पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब एक और हकीकत सामने आई है. आसिम मुनीर की सेना में ओसामा बिन लादेन को न्यूक्लियर वेपन की जानकारी साझा करने वाले UN डेजिग्नेटेड वॉन्टेड टेररिस्ट का बेटा अहम पद पर है. पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता (DG-ISPR) लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी न्यूक्लियर साइंटिस्ट महमूद सुल्तान बशिरुद्दीन का बेटा है. बशिरुद्दीन को यूएन सिक्योरिटी काउंसिल ने दिसंबर 2001 में आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल किया था.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi