Last Updated:May 16, 2025, 09:39 IST
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी सरकार पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए मल्टी पार्टी डेलिगेशन भेजेगी. विभिन्न देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजकर आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करेगी.

मोदी सरकार दुनियाभर में पाकिस्तान को एक्सपोज करने के प्लान पर काम कर रही है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अभी पाकिस्तान को और तोड़ेगा. आतंकवाद के जनक पाकिस्तान को दुनिया में कहीं का नहीं छोड़ेगा. इसके लिए मोदी सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी चाल चल दी है. जी हां, दुनियाभर में आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए मोदी सरकार एक मल्टी पार्टी डेलिगेशन विदेशों में भेजेगी.
सरकारी सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलग-अलग देशों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की संभावना पर सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है. इस पहल का मकसद अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान से पनप रहे आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट रूप से रखना है. पाकिस्तान को बेनकाब करना है.
सरकार पाकिस्तान को एक्सपोज करने की प्लानिंग पर काम कर रही है.
सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया कि मोदी सरकार फिलहाल विपक्षी दलों से बातचीत कर रही है. सरकार मल्टी पार्टी डेलिगेशन यानी प्रतिनिधिमंडल की संरचना और कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले उन्हें साथ लाना चाहती है. सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर एकजुट मोर्चा पेश करने का यह सरकार का बहुत ठोस प्रयास है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi