दिल्ली से बिहार तक लू का कहर, तो यहां आफत की बारिश, पढ़ें IMD का अलर्ट

7 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 06:42 IST

Weather Update News: मौसम का फिलहाल मिजाज बदला हुआ है. देश में तीन प्रकार का मौसम बना है. पहला उत्तर पश्चिम से लेकर पूर्व तक भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, इन क्षेत्र में पारा भी 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया ...और पढ़ें

दिल्ली से बिहार तक लू का कहर, तो यहां आफत की बारिश, पढ़ें IMD का अलर्ट

दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर.

हाइलाइट्स

दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का कहरपूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्तमुंबई में प्री-मानसून बारिश दर्ज की गई

Weather Update News: मई का आधा महीना गुजर चुका है, मगर मौसम का मिजाज बदला-बदला हुआ है. एक तरफ जहां कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने लू के साथ कई राज्यों में बारिश की भी चेतावनी जारी की है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में पारा चढ़ने के साथ-साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इधर मुंबई में प्री-मानसून की बारिश तो गुजरात और असम में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन और इन दोनों राज्यों के बीच एक ट्रफ बनने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में पारा चढ़ रहा है. गुरुवार को पारा 42 डिग्री पहुंच गया था. वहीं, गर्म पछुआ हवाएं गर्मी की फील को और भी बढ़ा रही थी. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान जैसे कि जैसलमेर वाले हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली में 2 से 3 डिग्री पारा चढ़ने की संभावना है. वहीं, अगले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज-तड़प के साथ बारिश की संभावना है.

नॉर्थ ईस्ट में मूसलाधार बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो गई हैं. असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में असम के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है. गोलपाड़ा में 97 मिलीमीटर और लखीमपुर में 96 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि मेघालय के तुरा और सोहरा में क्रमशः 136 मिलीमीटर और 56 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. असम और मेघालय के पास स्थित बांग्लादेश के हिस्सों राजरहाट और नेत्रकोणा में भी भारी बारिश के चलते जलभराव जैसे हालात बन गए हैं. इन क्षेत्रों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बारिश की संभावना है.

मुंबई में समय से पहले बारिश
बताते चलें कि गुरुवार को मुंबई में पहली प्री-मानसून की बारिश दर्ज की गई. पिछले सप्ताह मुंबई में हल्की-तेज बारिश हुई. सांताक्रूज में 39 मिलीमीटर और कोलाबा में 61 मिलीमीटर बारिश तीन दिनों में रिकॉर्ड की गई. बता दें, मुंबई में मई महीने में सामान्य बारिश मात्र 11.3 मिलीमीटर होती है. इसलिए यह आंकड़ा अपने आप में सामान्य से कहीं अधिक है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह और अगले सप्ताह भी बारिश होने की संभावना जताई है.

बंगाल की खाड़ी में हलचल
बतातें चलें कि अभी बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी यानी की आंध्र प्रदेश और तामिलनाडु के हिस्से के पास साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है. संभावना है कि यह तामिलनाडु के कोस्ट पर किसी भी समय पहुंच सकता है. धीरे-धीरे यह दक्षिण भारत आंतरिक हिस्सों में पहुंचेगा. इसके बाद में यह कोंकण और गोवा के नजदीक पहुंच सकता है. यह एक मजबूत साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल सकता है, जिसकी वजह से तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, कर्नाटक, तामिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में बारिश हो सकती है. कर्नाटक आंध्र प्रदेश में 60 से 70 किलोमीटर प्रति धंटे की रफ्तार से बारिश होने की संभावना है.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

दिल्ली से बिहार तक लू का कहर, तो यहां आफत की बारिश, पढ़ें IMD का अलर्ट

Read Full Article at Source