उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, मैदान में गरम से जीना मुहाल... पहाड़ में..

6 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 12:33 IST

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अब मौसम करवट ले रहा है. धीरे-धीरे मैदानी इलाकों में तापमान 40 के पार पहुंच रहा है. तो वहीं पहाड़ी इलाकों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिला है. मैदानी इलाके लिए IMD ने ये...और पढ़ें

X

उत्तराखंड

उत्तराखंड का मौसम

हाइलाइट्स

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, तापमान 40° के पार.मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी, तेज धूप और उमस.पांच जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट.

देहरादून- देवभूमि उत्तराखंड में तेज धूप होने से पारा चढ़ने लगा है. दोपहर के समय घर से बाहर निकलना अब लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. क्योंकि तेज धूप और उमस भरी गर्म हवाएं परेशानी बढाती नजर आ रही है. गुरुवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुबह से ही तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. वही शाम आते-आते मौसम ने करवट ली. शाम के समय देहरादून में तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) पांच जिलों में बारिश, झक्कड़ और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि इन दिनों राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहने के चलते इनके तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि उच्च हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश होने से गर्मी से रहता है. लेकिन मैदानी जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून का मौसम ऐसे ही शुष्क रहने वाला है. जबकि राज्य के कुछ जिलों में बारिश देखने के लिए मिल सकती है. उन्होंने बताया कि आज राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झकझोर देने वाली हवा चलने की संभावना है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून का अधिकतम तापमान 37° डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस लगभग रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम, गर्मी से मिली राहत, खिल उठे लोगों के चेहरे

देहरादून का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.5 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते दिन देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 105 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Dehradun,Uttarakhand

homeuttarakhand

उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, मैदान में गरम से जीना मुहाल... पहाड़ में..

Read Full Article at Source