Last Updated:August 25, 2025, 13:58 IST
डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी जा रही Indigo फ्लाइट में CM हिमंता बिस्वा सरमा सवार थे, आंधी-तूफान के कारण विमान को अगरतला डाइवर्ट किया गया, सभी यात्री सुरक्षित रहे.

अगरतला: डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को रविवार शाम खराब मौसम के कारण आसमान में फंस गई. गुवाहाटी आंधी तूफान के कारण त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे पर डाइवर्ट करना पड़ा. इस फ्लाइट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी सवार थे. इस फ्लाइट को अगरतला के महाराजा वीर विक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया.
एयरपोर्ट के डायरेक्टर के.सी. मीणा ने बताया कि गुवाहाटी में भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण विमान डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद गुवाहाटी में उतर नहीं सका. एहतियात के तौर पर इसे अगरतला भेजा गया. गुवाहाटी में मौसम में सुधार होने के बाद विमान ने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी.
मीणा ने कहा, “विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी; डाइवर्शन पूरी तरह मौसम की स्थिति के कारण हुआ.” गुवाहाटी स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि हिमंता बिस्वा सरमा इस फ्लाइट में सवार थे. जैसे ही विमान अगरतला हवाई अड्डे पर उतरा, त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी उनसे मिलने पहुंचे. चौधरी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “गुवाहाटी में खराब मौसम के कारण असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा जी की फ्लाइट को अगरतला में आपात लैंडिंग करनी पड़ी. मैं तुरंत हवाई अड्डे पहुंचा और दादा (बड़े भाई) से मुलाकात की.”
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के गुवाहाटी केंद्र ने 24 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से रात 8:30 बजे तक भारी बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी दी थी, जिसके चलते एयरलाइंस ने संभावित व्यवधानों के लिए परामर्श जारी किया था. मीणा ने बताया कि रविवार को कुल पांच उड़ानों को अगरतला डाइवर्ट किया गया, और सभी अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो गईं. गुवाहाटी में मौसम सामान्य होने के बाद हवाई परिचालन बहाल हो गया.
इंडिगो ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में लगातार खराब मौसम के कारण उड़ान देरी की चेतावनी दी थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह डाइवर्शन किया गया और अगरतला में ठहराव के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
August 25, 2025, 13:58 IST