Last Updated:December 17, 2025, 14:57 IST
Today LIVE: चुनाव आयोग ने गोवा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, लक्ष्यद्वीप में मतदाता सूचियों के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के गणना चरण की शुरुआत की है. इस अभियान में घर-घर जाकर व्यापक सत्यापन किया जा रहा...और पढ़ें

Today LIVE: पश्चिम बंगाल के गवर्नर आनंद बोस ने प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार पर करारा प्रहार किया है. (फाइल फोटो/PTI)
Today LIVE: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान मची अव्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सिर्फ कुप्रबंधन नहीं, बल्कि अधिकारियों की घोर लापरवाही का नतीजा है. राज्यपाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिस तरह का हंगामा और अव्यवस्था देखने को मिली, वह खेल प्रेमियों के साथ अन्याय है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कुप्रबंधन शब्द भी इस स्थिति को बयान करने के लिए कम है. इसमें अधिकारियों की लापरवाही साफ नजर आती है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब खेल को केवल एक व्यावसायिक वस्तु की तरह देखा जाता है और निजी लोगों को खेल प्रेमियों की भावनाओं की कीमत पर पैसा कमाने की छूट दी जाती है, तो इसके ऐसे ही गंभीर परिणाम सामने आते हैं. राज्यपाल ने बताया कि मेसी की एक झलक पाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग कोलकाता पहुंचे थे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जुटने के बावजूद सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, जो बेहद चिंताजनक है.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली उच्च-स्तरीय समिति (एचएलसी) ने पंचायती राज संस्थानों में समुदाय-आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डिजास्टर रिस्क रिडक्शन) पहल को मजबूत करने की राष्ट्रीय परियोजना के लिए 20 राज्यों के लिए 507.37 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है. मोदी सरकार ने 2021 में राष्ट्रीय आपदा शमन निधि की शुरुआत की थी ताकि समाज को किसी भी आपदा का सामना करने के लिए मजबूत बनाया जा सके और आज इस पहल का विस्तार पंचायत स्तर तक किया गया है। मोदी सरकार राज्यों/ केन्द्रशासित प्रदेशों को किसी भी आपदा का आत्मविश्वास के साथ मुकाबला करने के लिए सशक्त बनाने के प्रति दृढ़ संकल्पित है. यह पहल पंचायती राज मंत्रालय तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आपदा-प्रतिरोधी भारत के विजन को साकार करने के लिए गृह मंत्रालय राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है.
‘जी राम जी बिल 2025 गांवों के समग्र और टिकाऊ विकास पर केंद्रित’
संसद में केंद्र सरकार ने मनरेगा की जगह विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), यानी ‘जी राम जी बिल 2025’, लोकसभा में पेश किया. प्रधान (प्रोफेशनल असिस्टेंस फॉर डेवलपमेंट एक्शन) की कार्यकारी निदेशक डॉ. सरोज महापात्रा ने बताया कि यह योजना गांवों के समग्र और टिकाऊ विकास पर केंद्रित है. ‘जी राम जी बिल 2025’ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को खत्म कर एक नया ढांचा स्थापित करेगा, जो विकसित भारत 2047 के विजन से जुड़ा है. इस बिल में ग्रामीण परिवारों को 100 की जगह 125 दिन रोजगार की गारंटी दी गई है. यह बिल ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने पर जोर देता है. मुख्य फोकस जल सुरक्षा, ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका से जुड़े एसेट्स और जलवायु परिवर्तन से निपटने के कामों पर है. ग्राम पंचायतों से शुरू होकर विकसित भारत नेशनल रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक तक सभी काम एकीकृत होंगे। टेक्नोलॉजी का बड़ा उपयोग होगा, जिसके तहत एआई, जीआईएस मैपिंग और डेटा आधारित प्लानिंग से पारदर्शिता बढ़ेगी.
December 17, 202513:12 IST
LIVE: कबड्डी फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा
आज की बड़ी खबर लाइव: एडिशनल सीपी स्पेशल प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि चंडीगढ़ में इंद्रजीत की हत्या की जांच में काउंटर इंटेलीजेंस ने 5 शूटर्स को गिरफ्तार किया है. एक दिसम्बर को पैरी की हत्या में हैरी बॉक्सर के लड़कों को पकड़ा गया है. जब इनसे पूछताछ हुई तो इन्होंने जून में सोनू की हत्या में भी पीयूष नाम के शूटर ने अपने साथियों के साथ इस हत्या में कबूला. तीसरी हत्या आशु महाजन की थी जिसकी हत्या में संतोख उर्फ कपिल के लड़के शामिल थे. इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं. इनसे हैरी बॉक्सर और आरजू विश्नोई गैंग्स के कई नेटवर्क का खुलासा हुआ है.पहले 3 शूटर्स गिरफ्तार किए गए. उसके बाद इनसे हुई पूछताछ में पीयूष और अंकुश की गिरफ्तारी भी हुई.
December 17, 202510:54 IST
LIVE: सांबा में दिखे 3 आतंकवादी, आर्मी-पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
आज की बड़ी खबर लाइव: जम्मू कश्मीर के सांबा के मानसर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली है. इसके बाद आर्मी और पुलिस की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया है. सांबा जिले के मानसर के चरवा इलाके में एक स्थानीय व्यक्ति ने तीन आतंकवादियों को हथियारों के साथ देखे जाने का दावा किया है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, आतंकियों के कंधों पर पिट्ठू बैग थे, जबकि उनमें से दो ने पठानी सूट पहन रखे थे. बताया जा रहा है कि स्थानीय व्यक्ति ने पहले इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ साझा किया और इसके बाद पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.
December 17, 202510:52 IST
LIVE: इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, TMC नहीं हुई शामिल
आज की बड़ी खबर लाइव: विपक्षी इंडिया गठबंधन की संसद में चल रही बैठक समाप्त हो चुकी है. इसमें घटक दलों के बीच की दरारें स्पष्ट तौर पर दिखाई दी. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस बैठक से दूरी बना ली. बताया जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन के इस महत्वपूर्ण बैठक में टीएमसी की तरफ से कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ.
December 17, 202510:36 IST
LIVE: बिहार में एक और एयरपोर्ट की मांग, संसद में उठा मुद्दा
आज की बड़ी खबर लाइव: गोपालगंज के सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने संसद के शीतकालीन सत्र में सबेया एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि 500 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट को चालू करने के लिए केंद्र सरकार ने उड़ान योजना में शामिल किया था. संसद मद से एयरपोर्ट की पिलरिंग और फिर रक्षा मंत्रालय के सहयोग से बाउंड्री करायी जा रही है. हवाई सेवा चालू करने के लिए सांसद ने सदन के माध्यम से एयरलाइंस कंपनियों को बोली प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुशल नेतृत्व की वजह से 2025-26 के सेकेंड क्वाटर में इंडियन इकोनॉमिक का जीडीपी दर 8.2 प्रतिशत ग्रोथ हुआ है. वर्ल्ड में अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर भारत पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि 5जी के बाद अब भारत 6जी नेटवर्क लाने की तैयारी में है.
December 17, 202510:24 IST
LIVE: बंगाल में फर्जी पासपोर्ट मामले में ईडी ने पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की
आज की बड़ी खबर लाइव: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कोलकाता जोनल कार्यालय ने फर्जी पासपोर्ट मामले में पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में इंदुभूषण हलदार सहित पांच आरोपियों के नाम शामिल हैं. ईडी ने बताया कि यह चार्जशीट 11 दिसंबर को कोलकाता स्थित बिचार भवन के विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश की गई। अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर दिए हैं. इस मामले की जांच की शुरुआत पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा अजाद मलिक के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद हुई थी. ईडी की जांच में सामने आया कि पाकिस्तान का नागरिक अजाद हुसैन भारत में अजाद मलिक के नाम और पहचान के साथ रह रहा था, जो खुद को मोना मलिक का बेटा बताता था.
December 17, 202510:22 IST
LIVE: गोवा में मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए एसआईआर की गणना शुरू हुई
आज की बड़ी खबर लाइव: चुनाव आयोग ने गोवा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, लक्ष्यद्वीप में मतदाता सूचियों के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के गणना चरण की शुरुआत की है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आगामी चुनावों से पहले सटीकता, समावेशिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अभियान में घर-घर जाकर व्यापक सत्यापन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मतदाताओं के विवरण को अपडेट करना, योग्य नए मतदाताओं की पहचान करना और अपात्र प्रविष्टियों को सूची से हटाना है. जनगणना के दौरान बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) घरों का दौरा कर मौजूदा मतदाताओं के विवरण की पुष्टि कर रहे हैं और उन नागरिकों से जानकारी एकत्र कर रहे हैं, जो पात्र हैं लेकिन अभी तक पंजीकृत नहीं हैं.
December 17, 202510:20 IST
LIVE: पति ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया
आज की बड़ी खबर लाइव: उत्तर प्रदेश के शामली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने तीनों के शव घर के आंगन में बने शौचालय के लिए खोदे गए करीब 9 फीट गहरे गड्ढे में दबाकर ऊपर से मिट्टी डाल दी और ईंटों का फर्श बिछा दिया, ताकि किसी को शक न हो. महिला के ससुर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ. यह सनसनीखेज घटना जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत की है. गांव निवासी फारुख शादी-विवाह में खाना बनाने का काम करता था. वह अपनी पत्नी ताहिरा (32) और पांच बच्चों के साथ रहता था. बच्चों में आफरीन (14), आसमीन (10), सहरीन (7), पुत्र बिलाल (9) और अरशद (5) शामिल हैं. फारुख का अपने माता-पिता दाउद और असगरी से काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह उनसे अलग मकान में रह रहा था.
December 17, 202510:17 IST
LIVE: महिला सरपंच से मारपीट, थाने में भी दुर्व्यवहार; पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
आज की बड़ी खबर लाइव: यमुनानगर के छप्पर थाना क्षेत्र के गांव ऊंचा चांदना में आयोजित महिला समूह की बैठक के दौरान दौलतपुर गांव की सरपंच पिंकी के साथ कुछ लोगों ने कथित रूप से मारपीट की. सरपंच का आरोप है कि जब वह इस घटना की शिकायत देने थाना छप्पर पहुंचीं, तो वहां भी उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई. सरपंच ने आरोपियों द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप लगाया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दौलतपुर की सरपंच पिंकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर को गांव ऊंचा चांदना में महिला समूह की बैठक चल रही थी. इसी दौरान देवेंद्र राणा नामक व्यक्ति बिना बुलाए बैठक में पहुंच गया और महिला समूह के पैसों के कथित दुरुपयोग को लेकर आरोप लगाने लगा. जब सरपंच पिंकी ने इन आरोपों को निराधार बताया, तो वह उग्र हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 17, 2025, 10:14 IST

3 hours ago
