Last Updated:November 24, 2025, 19:20 IST
Tribute To Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन पर मधुरेंद्र कुमार ने लीफ आर्ट से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उनकी विरासत को अमर बताया. कलाकार ने पीपल के एक पत्ते को आधार बनाकर उस पर बेहद सूक्ष्म नक्काशी के माध्यम से ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की एक यादगार और जीवंत छवि उकेरी है. सोशल मीडिया पर यह कलाकृति वायरल और प्रशंसकों द्वारा सराही जा रही है.
Dharmendra shradhanjaliअवनीश सिंह/मोतिहारी: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर पूरा देश शोक में है. सभी लोग अपने-अपने अंदाज में अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय सैंड और लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर एक अनोखे और भावपूर्ण अंदाज में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. जहां पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं मधुरेंद्र की यह अद्भुत कलाकृति सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है और खूब प्रशंसा बटोर रही है.
लीफ आर्टिस्ट ने दिया खास संदेश
कलाकार ने पीपल के एक पत्ते को आधार बनाकर उस पर बेहद सूक्ष्म नक्काशी के माध्यम से ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की एक यादगार और जीवंत छवि उकेरी है. इस कलात्मक श्रद्धांजलि को और अधिक भावनात्मक बनाते हुए, उन्होंने इस पर अभिनेता की प्रसिद्ध फिल्म का नाम हमसे ना टकराना और एक भावुक विदाई संदेश अलविदा ही-मैन धरम पाजी भी लिखा है. यह पत्ती कलाकृति उनकी तरफ से महान अभिनेता को दी गई एक अंतिम और विनम्र विदाई है.
उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी
इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि धर्मेंद्र साहब भारतीय फिल्म उद्योग के एक ऐसे प्रतिष्ठित अभिनेता थे. जिन्होंने अपनी बेजोड़ अदाकारी, आकर्षक व्यक्तित्व और सरल स्वभाव से करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई. उनकी याद में तैयार की गई यह कलाकृति कलाकार की ओर से उस महान कलाकार को एक विनम्र श्रद्धांजलि है, जिसकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी. मधुरेंद्र ने इस बात पर जोर दिया कि महान कलाकारों की विरासत कभी समाप्त नहीं होती. उनकी कला और उनसे जुड़ीं यादें उन्हें हमेशा के लिए अमर बना देती हैं. उनकी यह अनोखी कलाकृति वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी वायरल हो रही है. प्रशंसकों द्वारा सराही जा रही है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
November 24, 2025, 19:20 IST

1 hour ago
