Last Updated:September 11, 2025, 05:51 IST
IMD Weather Update: मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. समंदर में हालात बदलने के चलते तटवर्ती इलाकों के साथ ही कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में एक-दो दिन बारिश के आसार काफी...और पढ़ें

IMD Weather Update: देश के विभिन्न हिस्सों में इस बार अच्छी मानसूनी बारिश हुई है. उत्तर-पश्चिम भारत में अत्यधिक बरसात ने जमकर कहर बरपाया है. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में व्यापक पैमाने पर तबाही मची है. दिल्ली-एनसीआर में भी इस सीजन अभी तक जोरदार बारिश हुई है. फिलहाल मौसम का मिजाज स्थिर लग रहा है, पर यह तूफान से पहले की शांति की तरह है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अरब सागर में हलचल हो रही है. डिप्रेशन ना हुआ है और यह पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. यह सिस्टम गुजरात के तटवर्ती इलाके गुजरात के नालिया से 570 किलोमीटर वेस्ट-नॉर्थवेस्ट में स्थित है. इसके अगले कुछ घंटों में लो-प्रेशर में तब्दील होने की प्रबल संभावना है. दूसरी तरफ, बंगाल की खाड़ी में भी नया लो-प्रेशर सिस्टम बनने के आसार हैं. इस तरह पश्चिम और पूर्वी भारत के मौसम में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, IMD ने पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारीबारिश होने की संभावना जताई है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, पहले उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) था, जो अब ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में पहुंच गया है. अगले 24 घंटों में यह और संगठित होकर मज़बूत रूप लेगा. इसके प्रभाव से 12 सितम्बर को आंध्र प्रदेश तट के पास मध्य-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. यह सिस्टम आगे बढ़ते हुए देश के पूर्वी, मध्य, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में मानसूनी बारिश को सक्रिय करेगा. शुरुआत में यह परिसंचरण ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और विदर्भ में बिखरी हुई मध्यम बारिश कराएगा. अगले दो दिनों में जब यह लो प्रेशर क्षेत्र अंदरूनी हिस्सों की ओर बढ़ेगा, तो कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण मध्य प्रदेश (महाराष्ट्र से सटे इलाके) में व्यापक रूप से मध्यम से भारी बारिश होगी.
अगले 4 से 5 दिन बेहद गंभीर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 से 5 दिनों के लिए पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, इस दौरान कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि उत्तर-पूर्व और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा. 16 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में लगातार बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 12 से 16 सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं असम और मेघालय में 13 से 16 सितंबर के बीच भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 11, 2025, 05:44 IST