Last Updated:September 27, 2025, 08:05 IST
TikTok-America Deal : चीन की शॉर्ट वीडियो कंपनी टिकटॉक को आखिरकार अमेरिका में एंट्री मिल ही गई. हालांकि, इस डील में अमेरिका ने कंपनी वैल्यूएशन उसकी वास्तविक कीमत का महज 30 फीसदी ही लगाया है, लेकिन उसे मुनाफे में 50 फीसदी हिस्सेदारी दी है.

नई दिल्ली. लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार चीन के टिकटॉक को अमेरिका में एंट्री मिल ही गई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन ने टिकटॉक की कीमतों में करीब 70 फीसदी कटौती कर दी है. अमेरिका ने बेहद कम मूल्यांकन पर टिकटॉक को अमेरिका में आने की अनुमति दी है. एक्सपर्ट ने जो अनुमान डील से पहले लगाया था, उसका महज 30 फीसदी रकम ही ट्रंप प्रशासन ने लगाई है. हालांकि, इससे होने वाले मुनाफे में चीन को बराबर का हिस्सा देने की बात कही है.
ट्रंप प्रशासन ने टिकटॉक का वैल्यूएशन महज 14 अरब डॉलर (1.23 लाख करोड़ रुपये) लगाया है, जबकि डील से पहले एक्सपर्ट का अनुमान था कि इसका वैल्यूएशन करीब 40 अरब डॉलर (3.54 लाख करोड़ रुपये) तक जा सकता है. ट्रंप प्रशासन के इस वैल्यूएशन से टिकटॉक में निवेश करने को तैयार बैठी अमेरिकी कंपनियां भी सकते में आ गई हैं. अमेरिका की टेक कंपनी ओरैकल कॉर्प के फाउंडर लैरी एलिसन और सिल्वर लेक मैनेजमेंट एलएलसी ने मिलकर इसमें निवेश का प्लान बनाया था.
किसने की डील की अगुवाई
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वान्स ने डील की अगुवाई की और चीन की शॉर्ट वीडियो फर्म बाइटडांस के साथ टिकटॉक के अमेरिकी वर्जन पर मोलभाव करके 14 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर डील को पक्का किया. अमेरिकी निवेशकों ने भी इसका स्वागत किया है और कम कीमत लगाए जाने से निवेश के आसान होने की बात कही है. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि यह डील पिछले एक दशक में हुए किसी भी टेक अधिग्रहण में सबसे सस्ता रहा है. अमेरिका ने जो भी कीमत लगाई है, वह टिकटॉक की वास्तविक कीमत का महज 30 फीसदी ही है.
क्यों इतना अहम है अमेरिका का बाजार
अमेरिका में टिकटॉक सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. सिर्फ अमेरिकी बाजार में इसके प्लेटफॉर्म पर 17 करोड़ एक्टिव यूजर हैं, जो हर साल 10 अरब डॉलर (करीब 88 हजार करोड़ रुपये) का रेवेन्यू पैदा करते हैं. इस लिहाज से अमेरिका की ओर से लगाया गया वैल्यूएशन काफी कम है. 14 अरब डॉलर की कीमत इसके प्राइस टूट सेल्स का 1.4 गुना ही होता है. एक एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिका की ओर से लगाया गया यह वैल्यूएशन दिनदहाड़े लूट है. डील को 120 दिनों के अंदर पूरा करना जरूरी है.
टिकटॉक का कितना हिस्सा और मुनाफा
अमेरिका ने इस डील में टिकटॉक की हिस्सेदारी घटाकर 20 फीसदी कर दी है, ताकि उसकी सुरक्षा की चिंता न रहे. हालांकि, दिग्गज एक्सपर्ट ने इस डील की आलोचना की है. उनका कहना है कि इस डील में अमेरिका ने बाइटडांस की कनपटी पर बंदूक लगाकर ‘बेचो या बंद कर देंगे’ जैसे अंदाज में डील पूरी कराई है. हालांकि, डील में भले ही अमेरिकी निवेश्कों को ज्यादा हिस्सेदारी दी गई है, लेकिन अमेरिका में इसके ऑपरेशन से जो भी मुनाफा होगा, उसका 50 फीसदी बाइटडांस को दिया जाएगा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 27, 2025, 08:05 IST