Happy Pasiya: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ री है. बता दें कि हाल में ही 14 आतंकवादी हमलों की साजिश रचने वाले गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया है, हैप्पी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एकदम खासमखास रहा है औऱ आतंकी रिन्दा और BKI बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवा चुका है. बता दें कि एनआईए ने इसी साल जनवरी में हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
रखा था इनाम
हैप्पी पासिया की हिरासत को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. NIA ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से कथित तौर पर जुड़े पासिया ने जनवरी 2025 में पंजाब के अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी के पास एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के वाहन में विस्फोट होने की जिम्मेदारी ली थी. सूत्रों ने सुझाव दिया है कि यह कार्बोरेटर विस्फोट हो सकता है.
मिलाने के लिए किया जाता है
बता दें कि कार्बोरेटर कार का एक हिस्सा होता है जिसका उपयोग इंजन में प्रवेश करने वाली हवा और ईंधन को नियंत्रित करने और मिलाने के लिए किया जाता है. घटना के समय पुलिस चौकी पर बहुत कम पुलिसकर्मी मौजूद थे, क्योंकि अधिकांश पुलिसकर्मी पास की चौकियों पर ड्यूटी पर थे. हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद, पासिया ने भविष्य में भी ऐसे और विस्फोटों की चेतावनी दी, जो कथित तौर पर उसके परिवार के खिलाफ पुलिस के अत्याचारों का बदला लेने के लिए किए गए थे. 24 नवंबर अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था. हालांकि, यह फटा नहीं. इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पैंसिया ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है. ये 24 नवंबर से लेकर 15 मार्च तक हुए हमले तक का साजिशकर्ता था.
— Zee News (@ZeeNews) April 17, 2025