Last Updated:September 16, 2025, 06:52 IST
Weather News: मानसून की विदाई तीन दिन पहले ही शुरू हो गई. वापसी की प्रक्रिया राजस्थान से 14 सितंबर को शुरू हुई. मगर, इससे पहले कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर भारत में तो बीते कई दिनों से बारिश का कहर जारी है. वहीं, यूपी-बिहार में भी जमकर बारिश हो रही है. अरब सागर में हलचल की वजह से पश्चिमी तटीय हिस्से जैसे कि गोवा और कोंकण वाले हिस्सों में खूब बारिश हो रही है.

Aaj Ka Mausam: इस साल मानसून की वापसी की प्रक्रिया तीन दिन पहले शुरू हो गई. विदाई की प्रक्रिया 14 सितंबर से राजस्थान के श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर और बाड़मेर से होकर गुजर रही है. आने वाले दिनों में इसका असर कच्छ (गुजरात), राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी राज्यों तक बढ़ने की संभावना है. हालांकि, मानसून के विदाई से पहले कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. बिहार और झारखंड के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत और उत्तर प्रदेश (यूपी) में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, गोवा, कोंकण में लगातार बारिश हो रही है. मुंबई में भी सोमवार को जमकर बारिश हुई. इधर, दिल्ली-एनसीआर में बीते 10 दिनों से सूखा पड़ा है, हालांकि, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 17 और 18 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कम से कम 9 जिलों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क किया है. मौसम विभाग का मानना है कि आंधी तूफान के साथ राज्य में बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. सोमवार को बिहार में 12.1 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज किया गया, जिसे आज बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बढ़ रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की खतरे को देखते हुए बिहार में 19 सितंबर तक भारी बारिश का चेतावनी जारी किया है.
इन राज्यों में भी बारिश की चेतावनी
इधर, बिहार के साथ-साथ अन्य पड़ोसी राज्यों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ झारखंड, सिक्किम और असम-अरूणाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, अरूणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र और गोवा में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अरूणाचल प्रदेश में 21 सितंबर तक भारी बारिश का चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में 18 सितंबर तक बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी किया है.
मौसम विभाग का रिपोर्ट कार्ड
दिल्ली में बारिश की संभावना
दिल्ली में पिछले 10 दिनों से कोई बारिश हुई है. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार पर भी शीघ्र ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनने की संभावना है, जिसकी पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा, पूर्वोत्तर राजस्थान से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तक फैली रहेगी. इसके चलते 17-18 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सरकती है. वहीं, दिल्ली में होने वाली यह वर्षा हल्की होगी और इसके कारण तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के करीब रहने की संभावना है.
मुंबई में मूसलाधार बारिश का दौर
मुंबई और उसके आसपास के जिलों में रविवार रात से ही तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई के कई जिलों में रविवार रात से ही लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 16, 2025, 05:57 IST