LIVE: दिल्ली में डेंगू के मामले 619 पहुंचे, हफ्ते भर में मिले 49 मरीज

2 hours ago

Live now

Last Updated:September 16, 2025, 11:02 IST

Today Live Updates: राजधानी दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 619 तक पहुंच गई है. वहीं बीते सप्ताह मलेरिया के 33 नए...और पढ़ें

 दिल्ली में डेंगू के मामले 619 पहुंचे, हफ्ते भर में मिले 49 मरीज

राजधानी दिल्ली में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, डेंगू के कुल मामलों की संख्या 619 तक पहुंच गई है. सितंबर महीने में ही 120 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले सप्ताह 49 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए. डेंगू के साथ-साथ अब मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी इज़ाफा हो रहा है.

दिल्ली में BMW कार की टक्कर से हुई वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत के मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. पुलिस आज उनका पोस्टमार्टम कराने वाली है. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं इस हादसे की आरोपी महिला चालक गगनप्रीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई 17 सितंबर को होगी.

इसी बीच, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है. वहीं, धर्मांतरण के मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट में 16 सितंबर को सुनवाई होगी. इन याचिकाओं में कई राज्यों के धर्मांतरण विरोधी कानूनों को चुनौती दी गई है. उधर, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पर भी शिकंजा कस गया है. ईडी ने उर्वशी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है और आज उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ED कार्यालय में पेश होना होगा.

September 16, 2025 11:02 IST

BMW हादसा: केस रफा-दफा करने के लिए इतनी दूर ले गई... नवजोत के दोस्त का दर्द

दिल्ली में BMW कार की टक्कर से जान गंवाने वाले वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह के सबसे करीबी दोस्त ऋषभ सम्राट ने बड़ा आरोप लगाया है. ऋषभ का कहना है कि आरोपी महिला चालक गगनप्रीत नवजोत को इतनी दूर लेकर गई ताकि मामले को रफा-दफा किया जा सके. उन्होंने दावा किया कि गगनप्रीत नवजोत को मुखर्जी नगर के अस्पताल ले गई, जहां बाद में पता चला कि उसके पिता उस अस्पताल में पार्टनर हैं.

भावुक ऋषभ बातचीत के दौरान रो पड़े. उन्होंने कहा कि रविवार सुबह ही नवजोत से उनकी बात हुई थी. दोनों रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे थे और इसी सिलसिले में फ्लैट देखने की चर्चा हुई थी. ऋषभ ने यह भी बताया कि नवजोत को बाइक का बहुत शौक था और कार के अलावा अक्सर बाइक से भी निकल जाया करते थे.

September 16, 2025 10:37 IST

दिल्ली में डेंगू के मामले 619 पहुंचे, हफ्ते भर में मिले 49 मरीज, मलेरिया-चिकनगुनिया भी बढ़ा रहे चिंता

राजधानी दिल्ली में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, डेंगू के कुल मामलों की संख्या 619 तक पहुंच गई है. सितंबर महीने में ही 120 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले सप्ताह 49 मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए.

डेंगू के साथ-साथ अब मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में भी इज़ाफा हो रहा है. बीते सप्ताह 33 नए मलेरिया केस दर्ज किए गए, जिनमें से 32 मरीज MCD क्षेत्र और एक मरीज दिल्ली कैंट इलाके से संबंधित था. वहीं, चिकनगुनिया के 4 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 2 MCD क्षेत्र, एक दिल्ली कैंट और एक रेलवे क्षेत्र का मामला शामिल है. अब तक चिकनगुनिया के कुल 46 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं.

इसी बीच, सोमवार को डेंगू रोकथाम और नियंत्रण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह और मेयर राजा इकबाल मौजूद रहे.

September 16, 2025 10:09 IST

दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन 53, तड़ीपारों पर कसा शिकंजा

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में छिपकर रह रहे तड़ीपारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. नॉर्थ जिले की पुलिस ने “ऑपरेशन 53” नाम से एक हफ्ते तक चलाए गए इस अभियान में 11 तड़ीपारों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

नॉर्थ दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिले में कुल 26 तड़ीपार दर्ज हैं. इनमें से 11 को दिल्ली में छिपे होने के दौरान गिरफ्तार किया गया, जबकि सात तड़ीपार ऐसे पाए गए जो इस समय जेल में बंद हैं. वहीं, आठ तड़ीपारों का पता चला है कि वे दिल्ली से बाहर रह रहे हैं.

यह पूरा अभियान नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अंजाम दिया गया. पुलिस का कहना है कि तड़ीपारों की लोकेशन और उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

September 16, 2025 09:57 IST

दिल्ली में युवक की हत्या, तुगलकाबाद के जंगल से मिला शव

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान प्रेम नाम के युवक के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, युवक का लथपथ शव तुगलकाबाद के जंगल में मिला. परिजन घायल हालत में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

September 16, 2025 08:53 IST

उर्वशी रौतेला से आज ईडी करेगी सवाल

अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से आज ईडी पूछताछ करने वाली है. उन्हें ED ऑफिस में पूछताछ के लिए समन किया गया है. ईडी का दावा है कि उर्वशी ने कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया, जो अवैध गतिविधियों से जुड़े हैं. उर्वशी के वकील ने इसे गलतफहमी बताया है, लेकिन ED की जांच से उनके करियर पर असर पड़ सकता है. यह मामला बॉलीवुड और सट्टेबाजी नेटवर्क के कथित संबंधों की जांच को तेज करेगा.

September 16, 2025 08:51 IST

धर्मांतरण विरोधी कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज देश में धर्मांतरण के मुद्दे से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिसमें गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, और मध्य प्रदेश के धर्मांतरण विरोधी कानूनों को चुनौती दी गई है. ये कानून विवाह के लिए जबरन धर्मांतरण और निजता के अधिकार पर सवाल उठाते हैं. सिटिजंस फॉर जस्टिस एंड पीस (CJP) और जमीअत उलमा-ए-हिंद जैसी संस्थाओं ने इसे संविधान के अनुच्छेद 21 और 25 का उल्लंघन बताया है. कोर्ट की सुनवाई इस मुद्दे पर राष्ट्रीय बहस को नई दिशा दे सकती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 16, 2025, 08:49 IST

homenation

LIVE: दिल्ली में डेंगू के मामले 619 पहुंचे, हफ्ते भर में मिले 49 मरीज

Read Full Article at Source