Last Updated:September 16, 2025, 12:43 IST
आईएनएस निस्तार पहली विदेश यात्रा पर सिंगापुर पहुंचा, पैसिफिक रीच 2025 में भाग लेगा. यह भारत में बना आधुनिक जहाज़ है, डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू व्हीकल का मदरशिप है.

भारतीय नौसेना का नया जहाज़ आईएनएस निस्तार 14 सितम्बर को अपनी पहली विदेश यात्रा पर सिंगापुर के चांगी नौसैनिक अड्डे पहुंचा है. यह जहाज़ अब बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘पैसिफिक रीच 2025’ (XPR-25) में हिस्सा लेगा, जिसकी शुरुआत 15 सितम्बर से हो गई है. यह जहाज़ भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े (Eastern Fleet) के कमांडर के नियंत्रण में संचालित होगा.
आईएनएस निस्तार को 18 जुलाई 2025 को नौसेना में शामिल किया गया था. यह पूरी तरह भारत में बना आधुनिक जहाज़ है और इसमें 80% से ज़्यादा स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. आईएनएस निस्तार लगभग 10,000 टन वजन और 118 मीटर लम्बा जहाज़ है. इसमें सोनार सिस्टम, गहरे समुद्र में काम करने वाले रोबोटिक व्हीकल्स (ROVs) और उन्नत गोताखोरी सिस्टम लगे हैं. इसकी सबसे बड़ी ताक़त यह है कि यह पनडुब्बी बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) का मदरशिप जहाज़ है.
Source: Ministry of Defence / Indian Naval Ship Nistar to participate in Exercise Pacific Reach 2025, Singapore
भारत के पास 2018-19 से दो डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू व्हीकल हैं. ये 650 मीटर की गहराई तक जाकर फंसी पनडुब्बियों को बचाने में सक्षम हैं. सिंगापुर द्वारा आयोजित इस अभ्यास में 40 से अधिक देश शामिल हो रहे हैं. यह अभ्यास दो चरणों में होगा –
पहले चरण में पनडुब्बी बचाव प्रणाली पर चर्चा होगी, विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे, मेडिकल बैठक होगी और अलग-अलग देशों के जहाज़ों का दौरा किया जाएगा. दुसरे चरण में आईएनएस निस्तार और भारतीय यूनिट दक्षिण चीन सागर में अन्य देशों के साथ मिलकर कई बचाव अभ्यास करेंगे.
इस अभ्यास का मक़सद है – अलग-अलग देशों की नौसेनाओं को एक-दूसरे से सीखने का मौका देना, बचाव कार्य की तैयारी बेहतर करना और मिलकर काम करने की क्षमता बढ़ाना.
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...और पढ़ें
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
September 16, 2025, 12:43 IST