Last Updated:September 16, 2025, 12:27 IST
GK, AI Knowledge: आज हर हाथ में स्मार्टफोन है, बच्चे अपना होमवर्क तक इसी के जरिए कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें डिजिटल लिटरेसी के बारे में समझाना बहुत जरूरी है.

नई दिल्ली (GK, AI Knowledge). आज के दौर में हर छोटी-बड़ी चीज स्मार्टफोन, इंटरनेट और कंप्यूटर पर निर्भर है. ऐसे में डिजिटल लिटरेसी (Digital Literacy) यानी डिजिटल साक्षरता की अहमियत बढ़ गई है. पहले पढ़ाई-लिखाई का मतलब सिर्फ किताबों तक सीमित था, लेकिन अब ज्ञान का बड़ा हिस्सा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, ई-लर्निंग टूल्स और डिजिटल डिवाइस से जुड़ा हुआ है. स्कूली बच्चों के लिए यह जानना बहुत जरूरी हो गया है कि वे इंटरनेट का सुरक्षित और समझदारी से इस्तेमाल कैसे करें.
सिर्फ मोबाइल चलाना या गूगल पर सर्च करना ही डिजिटल लिटरेसी नहीं है, बल्कि सही जानकारी ढूंढना, उसे समझना, सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना और टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट रखना ही इसकी असली परिभाषा है. अगर बच्चों को डिजिटल लिटरेसी समय रहते नहीं सिखाई गई तो वे गलत जानकारी, साइबर फ्रॉड और स्क्रीन की लत जैसी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं. रंगीत की को-फाउंडर और सिलेबस डेवलपर करिश्मा मेनन से जानिए, बच्चों को डिजिटली लिटरेट कैसे बनाएं.
Digital Literacy Meaning: डिजिटल लिटरेसी क्या है?
डिजिटल लिटरेसी का मतलब है – टेक्नोलॉजी को सही और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने की क्षमता. इसमें कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, ई-मेल, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल टूल्स का सही उपयोग शामिल है.
बच्चों को डिजिटल लिटरेसी कैसे सिखाएं?
आज के बच्चे सिर्फ घर और स्कूल में ही नहीं, बल्कि इंटरनेट से जुड़े एक ग्लोबल विलेज में बड़े हो रहे हैं. टेक्नोलॉजी अब पहले से कहीं ज्यादा सुलभ हो गई है, इंटरनेट सस्ता हो गया है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से अपनाई जा रही है. ऐसे में बच्चों को यह सिखाना जरूरी है कि वे इस डिजिटल दुनिया को हल्के में न लें. सहानुभूति (Empathy) और क्रिटिकल थिंकिंग के साथ सुरक्षित रूप से इसमें आगे बढ़ें. बच्चों को इन 4 तरीकों से डिजिटल सिक्योरिटी के बारे में बता सकते हैं:
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 16, 2025, 12:23 IST