Live now
Last Updated:July 16, 2025, 08:00 IST
Today Live: बिहार में एसआईआर पर जारी बवाल के बीच बढ़ते क्राइम को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप जारी है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर माफियाओं के सरगना होने के आरोप लगाए हैं....और पढ़ें

आज दिन भर कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहने वाली हैं.
Today Live: आज बुधवार 16 जुलाई को कई बड़ी खबरों के दिन भर सुर्खियों में रहने की संभावना है. धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन और उसके साथियों को आज यूपी एटीएस की अदालत में पेश किया जाएगा. उधर बिहार में चुनावी माहौल गरम है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर माफियाओं का सरगना होने का आरोप लगाया है. एसआईआर पर भी बवाल जारी है. एनडीए की सहयोगी टीडीपी ने एसआईआर पर सवाल उठाए हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन होगा. इस बीच उदयपुर फाइल्स मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. हरियाणा में प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.
114 साल के एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार
पंजाब के बुजुर्ग एथलीट 114 साल के फौजा सिंह की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हादसे के वक्त तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार चला रहा था और टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे उसके गांव करतारपुर से गिरफ्तार किया. हादसे के बाद से ही वह कार समेत फरार चल रहा था.