SSC CGL रीएग्जाम कब होगा? ssc.gov.in पर मिलेगा एडमिट कार्ड

1 week ago

Last Updated:October 04, 2025, 11:19 IST

SSC CGL 2025 Re Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2025 रीएग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइस ssc.gov.in से एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

SSC CGL  रीएग्जाम कब होगा? ssc.gov.in पर मिलेगा एडमिट कार्डSSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे

नई दिल्ली (SSC CGL 2025 Re Exam Date). एसएससी सीजीएल परीक्षा 14 से 26 सितंबर 2025 के बीच हुई थी. उस समय तकनीकी खराबी के कारण कई परीक्षार्थियों ने सिस्टम के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही रीएग्जाम की अपील भी की थी. कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2025 रीएग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. अगर आपके केंद्र पर भी एसएससी सीजीएल परीक्षा बाधित हुई थी तो यह दूसरा मौका आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा केंद्रों से तकनीकी गड़बड़ी, अनपेक्षित घटना (जैसे मुंबई में एक केंद्र पर आग लगने की घटना) और संदिग्ध कदाचार की शिकायत आई थी. एसएससी ने इन इश्यूज से प्रभावित उम्मीदवारों के लिए री एग्जाम की घोषणा की है. लंबे समय से एसएससी के एग्जाम सिस्टम पर सवाल उठाए जा रहे थे. इस घोषणा से एसएससी परीक्षा में पारदर्शिता मजबूत होगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के हजारों रिक्त पद भरे जाएंगे.

SSC CGL Re Exam: एसएससी सीजीएल 2025 रीएग्जाम कब होगा?

कर्मचारी चयन आयोग के नए शेड्यूल के अनुसार, एसएससी सीजीएल परीक्षा 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. ध्यान रखें कि रीएग्जाम केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है, जिनकी पिछली परीक्षा किसी वजह से रद्द कर दी गई थी. एसएससी परीक्षा शहर सूचना पर्ची (Exam City Intimation Slip) 5 अक्टूबर 2025 को जारी की जाएगी. इससे उम्मीदवारों को अपने परीक्षा शहर की जानकारी मिल जाएगी और वे अपने ट्रैवल प्लान्स आसानी से बना पाएंगे.

SSC CGL Admit Card 2025: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड कब आएगा?

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 09 अक्टूबर 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी भ्रम से बचने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें. एसएससी सीजीएल 2025 रीएग्जाम एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा.

एसएससी सीजीएल टियर 1 रीएग्जाम शेड्यूल

SSC CGL Tier-I 2025 पुन:परीक्षा का आयोजन और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से जुड़ी जरूरी डेट्स नीचे चेक कर सकते हैं:

डिटेलडेट
एसएससी सीजीएल रीएग्जाम डेट14 अक्टूबर 2025
परीक्षा शहर सूचना पर्ची (City Slip) जारी होने की तिथि05 अक्टूबर 2025
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जारी होने की डेट09 अक्टूबर 2025
SSC CGL Tier-I आंसर-की जारी होने की डेट (संभावित)15 अक्टूबर 2025 के आस-पास

एसएससी सीजीएल रीएग्जाम कौन दे सकता है?

एसएससी सीजीएल 2025 रीएग्जाम सभी कैंडिडेट्स के लिए नहीं है. जानिए एसएससी परीक्षा दोबारा कौन दे सकता है:

26 सितंबर को मुंबई के एक केंद्र पर आग लगने की घटना के कारण जिन उम्मीदवारों की एसएससी परीक्षा रद्द कर दी गई थी. एसएससी परीक्षा केंद्र में तकनीकी खराबी के कारण जिन अभ्यर्थियों को परेशानी हुई थी. जिन उम्मीदवारों के खिलाफ कदाचार (Malpractice) के संदिग्ध या अस्पष्ट प्रमाण मिले हैं. आयोग ने उन्हें एक निष्पक्ष मौका देने का निर्णय लिया है.

नोट: आयोग सभी योग्य उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर पर परीक्षा की सूचना देगा.

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

एसएससी सीजीएल 2025 पुन:परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स का पालन करके अपना एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ‘Admit Card’ या ‘Login’ लिंक पर क्लिक करें. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड जैसी डिटेल्स एंटर करें. लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार अपनी परीक्षा शहर सूचना पर्ची (5 अक्टूबर से) और एडमिट कार्ड (9 अक्टूबर से) डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. इसके बिना परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे री एग्जाम की नई तारीख (14 अक्टूबर) के हिसाब से फाइनल तैयारी कर लें.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 04, 2025, 11:19 IST

homecareer

SSC CGL रीएग्जाम कब होगा? ssc.gov.in पर मिलेगा एडमिट कार्ड

Read Full Article at Source