Last Updated:September 23, 2025, 20:19 IST
बिहार चुनाव में अशोक चौधरी ने पीके को 100 करोड़ का नोटिस भेजा, फिर हनुमान मंदिर में झाल बजाते दिखे. सोशल मीडिया पर उनका नया अवतार वायरल है.

पटना. बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर और अशोक चौधरी के बीच जो जंग चल रही है, उसने नया रूप धारण कर लिया है. बिहार सरकार के मंत्री और अपने आपको सीाएम नीतीश कुमार का मानस पुत्र कहने वाले अशोक चौधरी का एक नया अवतार सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अशोक चौधरी पीली धोती में हाथ में झाल लेकर भजन में मंत्रमुग्ध हैं. अशोक चौधरी का यह अवतार पीके पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजने के बाद आया है. अशोक चौधरी पटना के हनुमान मंदिर में झाल बजाते नजर आए. इस मंदिर को बनाने में उनके समधी किशोर कुणाल का बड़ा रोल था. अब उनके दामाद शायर कुणाल इस मंदिर से जुड़े हैं. अशोक चौधरी का यह वीडियो को लोग खूब शेयर कर चटकारे ले रहे हैं.
बिहार की सियासत में इन दिनों हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने के धुन पर न केवल बीजेपी बल्कि जेडीयू के नेता भी नाचने लगे हैं. खासकर पीके और जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी के बीच चल रही जंग अब एक नए और दिलचस्प अजीबोगरीब मोड़ पर पहुंच गई है. पीके को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजने के बाद अशोक चौधरी का एक नया ‘अवतार’ सामने आया है, जिसे लोग ‘झाल वाला अवतार’ कह रहे हैं.
कानूनी दांव के बाद आध्यात्मिक जवाब
पीके लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप लगा रहे हैं. अशोक चौधरी ने पहले तो उन्हें 100 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा, और अब वह एक आध्यात्मिक और धार्मिक प्रतीक का सहारा ले रहे हैं. यह दिखाता है कि वह पीके के आरोपों का जवाब सिर्फ तर्क या तथ्य से नहीं, बल्कि आस्था और पहचान की राजनीति से भी देना चाहते हैं. वहीं, अशोक चौधरी का पलटवार भी साफ है कि वह पीके को एक बाहरी शख्स के तौर पर पेश करना चाहते हैं, जो बिहार की संस्कृति और राजनीति को नहीं समझता. वह पीके के आरोपों को सिर्फ एक व्यक्ति का निजी हमला बताकर खारिज कर रहे हैं.
जबरदस्त
मजा आ गया
मन जुड़ा गईल
मारे को भी संकट निवारण के लिए कबो कबो झाल बजाता हैं
बोलिए बोलिए त्रिदंडी महाराज की जय pic.twitter.com/OVxNMcV8Ku
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चटकारे
दरअसल, प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अशोक चौधरी पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी थी. प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर 200 करोड़ घोटाला ओर जमीन के हेराफेरी का आरोप लगाया था. प्रशांत किशोर ने हाल ही में बीजेपी के चार बड़े नेताओं के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए थे. इन नेताओं में बीजेपी के मंगल पांडे, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, संजय जायसवाल के साथ-साथ जेडीयू के नेता अशोक चौधरी का नाम भी शामिल था.
लेकिन अब अशोक चौधरी कानूनी नोटिस के जरिए प्रशांत किशोर को आरोपों पर एक हफ्ते के अंदर सबूत देने के लिए कहा गया है. या फिर सबके सामने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिखित या बोलकर माफी मांगेंने के लिए कहा गया है. हालांकि, अशोक चौधरी के नोटिस पर अभी तक पीके का कोई बयान नहीं आया है. लेकिन पीके जरूर इस नोटिस पर बयान देकर नहले पर दहला फेकेंगे या फिर कानूनी उलझन में उनकी राजनीति अरविंद केजरीवाल की तरह बिहार में उलझ जाएगी. लेकिन अशोक चौधरी का झाल वाला अवतार सोशळ मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
First Published :
September 23, 2025, 20:19 IST