खिलौनों से टैंकों तक, आत्मनिर्भर भारत की धमाकेदार छलांग

8 hours ago

Last Updated:October 03, 2025, 17:48 IST

जैन इंटरनेशनल ट्रेड कम्युनिटी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की आतंकवाद नीति, सर्जिकल स्ट्राइक, आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र, तेजस, आकाश, अर्जुन टैंक, आर्थिक प्रगति और जैन मूल्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला.

खिलौनों से टैंकों तक, आत्मनिर्भर भारत की धमाकेदार छलांग

हैदराबाद: जैन इंटरनेशनल ट्रेड कम्युनिटी (JITO) में सम्बोधन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति हमेशा स्पष्ट रही है और कार्रवाई के समय कभी किसी का धर्म नहीं देखा गया. उन्होंने कहा, “हमने आतंक को निशाना बनाया, न कि निर्दोष नागरिकों या सैन्य ठिकानों को”. उन्होंने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक और हाल के ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख किया और इन्हें भारत की अडिग इच्छाशक्ति का प्रमाण बताया.

आत्मनिर्भर भारत और रक्षा क्षेत्र की छलांग
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत का रक्षा निर्यात 2014 में मात्र 600 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुँच गया है. उनका अनुमान है कि 2029 तक यह आँकड़ा 50,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. उन्होंने कहा कि तेजस लड़ाकू विमान, आकाश मिसाइल और अर्जुन टैंक जैसे स्वदेशी हथियार भारतीय सेनाओं की ताक़त बन रहे हैं. हाल ही में 97 स्वदेशी लड़ाकू विमानों की खरीद का करार हुआ है, जिनमें 64% से अधिक तकनीक भारतीय होगी.

‘टॉय से टैंक’ तक का भारत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि आज भारत खिलौनों से लेकर टैंकों तक का निर्माण कर रहा है. उनके अनुसार, यह गति और यह पैमाना भारत को दुनिया का विनिर्माण केंद्र बनाने की ओर ले जा रहा है.

भारत की अर्थव्यवस्था की रफ़्तार
उन्होंने बताया कि भारत फिलहाल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक तीसरे स्थान पर पहुँचने की राह पर है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमानों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2038 तक भारत क्रय शक्ति समता (PPP) के आधार पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.

सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ी ताक़त
रक्षा मंत्री ने जैन परंपरा और उसके महापुरुषों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की शक्ति केवल आर्थिक या सैन्य ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक भी है. उन्होंने भगवान महावीर के सिद्धांत—अहिंसा, सत्य और अपरिग्रह—को आज भी प्रासंगिक बताया और कहा कि यही मूल्य भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में मार्गदर्शन देंगे.

Mohit Chauhan

Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...और पढ़ें

Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

October 03, 2025, 17:48 IST

homenation

खिलौनों से टैंकों तक, आत्मनिर्भर भारत की धमाकेदार छलांग

Read Full Article at Source