Opinion: मंत्री जी...सोफिया की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान

7 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 08:22 IST

Colonel sofia qureshi: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी है. इसे लेकर अब बवाल हो गया है. हालांकि, उन्होंने सफाई देकर माफी मांग ली है.

 मंत्री जी...सोफिया की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान

एमपी के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर निशाना साधा है.

हाइलाइट्स

विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.सोफिया कुरैशी भारत की बेटी हैं, उनकी शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं.भारत की मुस्लिम बेटियां भी देश से उतना ही प्यार करती हैं.

विजय शाह जी… आप मंत्री हैं. इसका मतलब यह नहीं कि कुछ भी बोल देंगे. भारत की जिस बेटी से पाकिस्तान खौफजदा हो गया. जिसने पाकिस्तान के झूठे नैरेटिव को ध्वस्त किया. जिसकी ब्रीफिंग से हिंदुस्तान के कलेजे को ठंडक मिली. उसके बारे में कुछ भी उलूल जुलूल कहने की आपकी हिम्मत कैसे हो गई? मंत्री जी याद रखिए. सोफिया कुरैशी भारत की बेटी है. वह हमारी आर्मी की कर्नल हैं. उन्हें हिंदू-मुस्लिम की कसौटी पर तौलने की गुस्ताखी मत कीजिए. हिंदुस्तान अपनी इस बहादुर बेटी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा.

ऑपरेशन सिंदूर का नाम रखना. उसकी ब्रीफिंग के लिए सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह को चुनना. ये सब भारत की सोची-समझी पहल थी. इसके जरिए सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की. साथ ही देश को नारी शक्ति का संदेश देने की कोशिश की. जिन बहनों का सुहाग उजड़ा, जरा उनसे पूछिए कि कर्नल सोफिया कुरैशी के मुंह से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी सुनकर कैसा महसूस हुआ. मगर आपने इसे भी सियासी जामा पहना दिया. वायरल होने के चक्कर में कुछ भी बोल दीजिएगा? याद रखिए कि पूरा देश कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ खड़ा है. सियासत करने और बयान देने के लिए देश में मुद्दों की कमी नहीं है. हर चीज में हिंदू-मुस्लिम करना सही नहीं है.

बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान

विजय शाह जी, कर्नल सोफिया कुरैशी को टारगेट करने वाला आपका बयान मैंने भी देखा. आपकी टिप्पणी आपत्तिजनक और नफरत भरी है. आप वीडियो में कहते हैं, ‘हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों से उनकी ही बहन ने बदला लिया. उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा.’ इस वीडियो में भले आप कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम नहीं ले रहे हैं. मगर आपका इशारा साफ है. आप कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में ही कह रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि आप सोफिया कुरैशी को आतंकियों को बहन बताने पर तुले हैं? आखिर यह आपकी कैसी सोच है? क्या आपने नहीं देखा कि कैसे सोफिया कुरैशी की पीसी से पाकिस्तान की नींद उड़ गई?

कैसी है आपकी सोच?

आपने जो सोफिया कुरैशी को लेकर कहा है, वह आपकी सोच दिखाती है. आप अब भी मानते हैं कि भारत का हर मुस्लिम पाकिस्तान परस्त होता है. जबकि ऐसा नहीं है. भारत का मुसलमान अपने देश से उतना ही प्यार करता है, जितना आप करते हैं. कर्नल सोफिया मौजूदा वक्त में बड़ा उदाहरण हैं. अफसोस कि आप अब तक समझ नहीं पाए हैं. आपको तो अपनी सियासत चमकानी है. चाहे इसके लिए देश का माहौल बिड़गे या बने, आपको कहां मतलब? अगर ऐसा नहीं होता तो आपके शब्द ऐसे नहीं होते. आपका लहजा होता कि हिंदुस्तान की बेटी ने पाकिस्तान और उसके आतंकियों की लंका लगा दी.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

Opinion: मंत्री जी...सोफिया की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान

Read Full Article at Source