NIA का बड़ा एक्शन: लाल किला ब्लास्ट का मास्टरमाइंड यासीर डार अरेस्ट

2 hours ago

Last Updated:December 18, 2025, 19:58 IST

Today LIVE: महाराष्ट्र में कांग्रेस की विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल हो सकती हैं. कांग्रेस नेता दिवंगत राजीव सातव की पत्नी दो बार एमएलसी रह चुकी हैं. उनका कार्यकाल 2030 मे...और पढ़ें

 लाल किला ब्लास्ट का मास्टरमाइंड यासीर डार अरेस्ट

Today LIVE: केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दोहराया कि बच्चों को स्कूल लेवल से ही श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ाई जानी चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत ही सकारात्मक शैक्षिक सुधार होगा. वे नई दिल्ली में मैसूरु के कुवेम्पु विश्व मानव क्षेमाभिवृद्धि ट्रस्ट और दिल्ली कर्नाटक संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रकवि कुवेम्पु के योगदान और उपलब्धियों पर एक सेमिनार के समापन सत्र में बोल रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ाने की वकालत करने वाला उनका बयान किसी राजनीतिक मकसद से या धार्मिक संघर्ष पैदा करने के लिए नहीं दिया गया था, बल्कि पूरी तरह से एक बेहतर समाज बनाने के नजरिए से दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘श्रीमद्भगवद्गीता के ऊंचे और नेक मूल्यों को नए सिरे से समझाने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि ऐसे समय में जब समाज में नैतिक मूल्य गिर रहे हैं, गीता की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है. कृष्ण की शिक्षाएं मानवता के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश हैं, इसीलिए मैंने कहा है कि इसे बच्चों को पढ़ाया जाना चाहिए. मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को एक पत्र भी लिखा है जिसमें अनुरोध किया है कि श्रीमद्भगवद्गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. यह सही नहीं है कि कुछ लोग इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं.’

लाल किला ब्लास्ट में NIA का बड़ा एक्शन

लाल किले के पास हुए भीषण आतंकी हमले की गुत्थी सुलझाते हुए एनआईए ने एक खूंखार आतंकी को दबोचने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान यासीर अहमद डार के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का निवासी है। जांच एजेंसियों के लिए यह गिरफ्तारी इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यासीर इस पूरी आतंकी साजिश की अहम कड़ी था और लंबे समय से सुरक्षा घेरे से बचने की कोशिश कर रहा था।

घने कोहरे का कहर

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ घना कोहरा छा गया है, जिससे चंडीगढ़ सहित कई शहरों में हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार रात यात्रियों के लिए विशेष यात्रा सलाह जारी की, जिसमें चंडीगढ़ में कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल पर पड़ रहे असर की जानकारी दी गई है. एयरलाइन ने कहा कि वे मौसम पर नजर रख रहे हैं और यात्रियों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इंडिगो की सलाह में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें. एयरलाइन की टीमें हर कदम पर मदद और सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं. उम्मीद जताई गई है कि जल्द ही आसमान साफ होगा और बेहतर सेवा दी जा सकेगी. इस मुश्किल समय में यात्रियों के धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद कहा गया है.

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करने की जिम्मेदारी एक विशेष समिति को सौंपी है. इस समिति की अध्यक्षता पार्टी की सांसद और उप महासचिव कनिमोझी करुणानिधि करेंगी. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को इस समिति की घोषणा की. कनिमोझी पहले भी लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र समिति की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उस समय डीएमके गठबंधन ने तमिलनाडु की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. समिति में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और अनुभवी लोगों को शामिल किया गया है, ताकि घोषणापत्र व्यापक और जनता की जरूरतों पर आधारित हो. समिति में तीन पीएचडी धारक, एक प्रोफेसर, एक डॉक्टर, एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और एक उद्यमी जैसे योग्य सदस्य हैं. मुख्यमंत्री ने इन सभी का चयन खुद किया है. समिति में दो महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित किया गया है, जिनमें कनिमोझी के अलावा तमिलरसी भी शामिल हैं. पार्टी ने यह ध्यान रखा है कि राज्य के सभी क्षेत्रों से सदस्य हों, ताकि हर हिस्से की समस्याओं और उम्मीदों को जगह मिल सके.

December 18, 202519:58 IST

LIVE: औकात दिखा देंगे: हिजाब विवाद पर भड़के इम्तियाज जलील, नीतीश कुमार और संजय निषाद को दी खुली चेतावनी

LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने की घटना ने अब महाराष्ट्र की सियासत में भी उबाल ला दिया है . यवतमाल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए AIMIM नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने बेहद कड़े और धमकी भरे लहजे में नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद पर निशाना साधा . जलील ने चुनौती देते हुए कहा कि इन नेताओं ने मुस्लिम बच्ची का नकाब हटाने की जो ‘हिम्मत’ दिखाई है, वह महाराष्ट्र में करके देखते तो उन्हें अपनी असलियत का पता चल जाता और वे यहां से ‘सलामत’ नहीं लौटते . उन्होंने दोनों नेताओं पर सत्ता के अहंकार में चूर होने का आरोप लगाते हुए उन्हें “लातों के भूत” करार दिया और चेतावनी दी कि अगर वे सामने आए तो उन्हें उनकी सही औकात दिखा दी जाएगी .

December 18, 202516:36 IST

LIVE: 'कर्मश्री' अब महात्मा गांधी के नाम से जानी जाएगी: ममता बनर्जी का ऐलान

आज की बड़ी खबर लाइव: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधिकारिक घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ का नाम बदलकर अब महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाएगा. इस फैसले को सीधे तौर पर केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा (MGNREGA) के फंड रोके जाने के विरोध के रूप में देखा जा रहा है. ममता बनर्जी ने इस बदलाव के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि बंगाल की धरती पर गांधी जी के मूल्यों और रोजगार के अधिकार को उनकी सरकार अपने दम पर सुरक्षित रखेगी.

December 18, 202515:32 IST

LIVE: नेहरू के ऐतिहासिक दस्तावेजों पर नई रार: पीएमओ ने सोनिया गांधी से मांगी आइंस्टाइन और माउंटबेटन की चिट्ठियां

आज की बड़ी खबर लाइव: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खुलासा किया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़े महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेजों को लौटाने की मांग की है. संसद में संबित पात्रा द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी साझा की गई. सरकार का दावा है कि नेहरू द्वारा लॉर्ड माउंटबेटन और महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन जैसी वैश्विक हस्तियों को लिखी गई ये चिट्ठियां सरकारी रिकॉर्ड का हिस्सा हैं और नियमानुसार इन्हें सरकार के पास होना चाहिए. इन दस्तावेजों को दिल्ली में नवनिर्मित ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ में प्रदर्शित करने की योजना है, ताकि देश के इतिहास से जुड़ी इन कड़ियों को जनता देख सके. मंत्री शेखावत के अनुसार ये दस्तावेज साल 2008 में सोनिया गांधी के पास होने की पुष्टि हुई थी, जबकि सरकारी प्रोटोकॉल के तहत इन्हें राष्ट्रीय रिकॉर्ड का हिस्सा होना चाहिए. इस संदर्भ में जुलाई से अब तक सोनिया गांधी को दो बार आधिकारिक पत्र भेजे जा चुके हैं. सरकार की पहली चिट्ठी के जवाब में सोनिया गांधी ने ‘हम देखते हैं’ कहकर उत्तर दिया था, लेकिन अभी तक ये दस्तावेज वापस नहीं मिले हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस नेतृत्व सरकारी नियमों का पालन करेगा और इन अनमोल ऐतिहासिक पत्रों को जल्द ही प्रधानमंत्री संग्रहालय को सौंप दिया जाएगा.

December 18, 202513:49 IST

LIVE: दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता ने 100 ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, इंटरस्टेट ई-बस सेवा भी शुरू

आज की बड़ी खबर लाइव: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को डीटीसी के बेड़े में 100 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही दिल्ली के धौला कुआं से हरियाणा के धारूहेड़ा तक इंटरस्टेट ई-बस सेवा की शुरुआत भी की गई. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. ड्राइवरों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सहायता के बिना दिल्ली चल नहीं सकती है. इन बसों से साफ, सस्ती और भरोसेमंद सार्वजनिक परिवहन को और मजबूती मिलेगी। आने वाले समय में और बसें लाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए हमारी सरकार लगातार दीर्घकालिक और प्रभावी समाधान लागू कर रही है. इसी कड़ी में डीटीसी के बेड़े में नई ई-बसें शामिल की गई हैं. हमारा लक्ष्य है कि अगले साल तक डीटीसी की सभी बसें इलेक्ट्रिक हों, ताकि दिल्ली का पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह उत्सर्जन से मुक्त बन सके. इसी सोच के साथ हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

December 18, 202512:29 IST

LIVE: मुंबई के बांद्रा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी साइबर सेल

आज की बड़ी खबर लाइव: मुंबई के बांद्रा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. कोर्ट प्रशासन को गुरुवार को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. धमकी भरे ईमेल के बाद मुंबई पुलिस, बम निरोधक दस्ता समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची. पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने कोर्ट परिसर और उसके आसपास के इलाकों की गहन तलाशी की. सुरक्षा कारणों से कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों को सतर्क किया गया और जांच के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए. काफी देर तक चली जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ. पुलिस अब उस ईमेल की तकनीकी जांच में जुट गई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया, किसने भेजा और इसके पीछे क्या मकसद था. साइबर सेल की मदद से मेल के स्रोत और आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब मुंबई या देश के अन्य हिस्सों में इस तरह की धमकियां सामने आई हैं.

December 18, 202511:26 IST

LIVE: कर्नाटक के गृहलक्ष्मी योजना पर सवाल, लाभार्थियों तक पैसा न पहुंचने का आरोप

आज की बड़ी खबर लाइव: कर्नाटक सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गृहलक्ष्मी’ योजना को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. इस योजना को लेकर भाजपा विधायक महेश तेंगिनकाई ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लगभग 5 हजार करोड़ रुपए महिलाओं के बीच बांटे जाने थे, लेकिन यह पैसा कहां गया यह सबसे बड़ा सवाल है. भाजपा विधायक तेंगिनकाई ने गुरुवार को कहा कि लगभग 5 हजार करोड़ रुपए बांटे जाने थे, लेकिन सवाल यह है कि पैसा कहां गया और उसे कैसे मैनेज किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पारदर्शिता दिखाने को तैयार नहीं है और योजना के वास्तविक लाभार्थी के बीच यह पैसा नहीं पहुंचा.

December 18, 202510:09 IST

LIVE: शिवसेना विधायक पर लगे गंभीर आरोप

आज की बड़ी खबर लाइव: मुंबई की एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) को शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर के खिलाफ भ्रष्टाचार और सार्वजनिक भूमि पर अनधिकृत निर्माण के आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. सांसदों/विधायकों के मामलों के लिए विशेष न्यायालय के न्यायाधीश सत्यनारायण आर नवंदर ने कहा कि मुंबई के कुर्ला से विधायक कुडालकर के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं. अदालत ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एमएचएडीए (राज्य आवास एजेंसी) द्वारा सुविधा सेवा और उद्यान के लिए आरक्षित भूखंड पर कुछ व्यावसायिक केंद्रों के साथ एक हॉल का अनाधिकृत निर्माण किया गया है.’

December 18, 202510:07 IST

LIVE: ओडिशा 19-20 दिसंबर को क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस की करेगा मेजबानी

आज की बड़ी खबर लाइव: ओडिशा सरकार 19-20 दिसंबर को होने वाली रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगी, जो गवर्नेंस और पब्लिक सर्विस डिलीवरी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक बड़े राष्ट्रीय स्तर के बातचीत की शुरुआत करेगी. राज्य के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग ने को कॉन्फ्रेंस का कर्टेन रेजर आयोजित किया, जिसमें ओडिशा के एआई विजन, पॉलिसी की दिशा और रियल-वर्ल्ड एआई डिप्लॉयमेंट के बढ़ते पोर्टफोलियो की शुरुआती झलक दिखाई गई. इस मौके पर बोलते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि राज्य टेक्नोलॉजी पर आधारित विकास के लिए भविष्य की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ओडिशा एआई पॉलिसी 2025 के साथ-साथ फिनटेक, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रगतिशील नीतियों के जरिए बड़े पैमाने पर एआई अपनाने के लिए एक जिम्मेदार और निवेशक-अनुकूल माहौल बना रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ओडिशा का फोकस मजबूत शासन, उन्नत डिजिटल क्षमताओं और लंबी अवधि की नीति स्थिरता के जरिए एक पूरा इनोवेशन इकोसिस्टम बनाने पर है.

December 18, 202510:06 IST

LIVE: घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

आज की बड़ी खबर लाइव: उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दिल्ली सहित कई शहरों में हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने गुरुवार को घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट शेड्यूल पर पड़ रहे असर की जानकारी दी. दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन अभी सीएटी-III कंडीशन में हैं, जिससे देरी या रुकावट हो सकती है. हम यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस के लिए कृपया अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.’

December 18, 202510:04 IST

LIVE: पाकिस्‍तान के साथ संबंधों का सामान्‍य होना फिलहाल असंभव - सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला

आज की बड़ी खबर लाइव: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकी घटनाओं में वृद्धि और इस्लामाबाद में सरकार स्तर पर गंभीरता की कमी के कारण पाकिस्तान के साथ संबंधों का सामान्य होना फिलहाल असंभव प्रतीत होता है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ द्वारा आयोजित ‘एक्सप्रेस अड्डा’ को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि संवाद ही एकमात्र रास्ता है, लेकिन बातचीत के लिए आवश्यक अनुकूल वातावरण स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह का माहौल बनाने की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान की है. मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने पहलगाम और दिल्ली में हुए हमलों समेत हालिया सुरक्षा उल्लंघनों का हवाला देते हुए कहा कि जमीनी हकीकत अभी भी शत्रुतापूर्ण है और भारत से ऐसे उकसावों को नजरअंदाज करने की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली (विस्फोट) जैसी घटनाएं होती रहेंगी, संबंधों के सामान्य होने की कल्पना करना मुश्किल है. उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि संबंधों को सामान्य करने की प्रगति से पहले पाकिस्तान को कई मोर्चों पर ठोस कार्रवाई करनी होगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 18, 2025, 10:00 IST

homenation

NIA का बड़ा एक्शन: लाल किला ब्लास्ट का मास्टरमाइंड यासीर डार अरेस्ट

Read Full Article at Source