MiG-21 ने बालाकोट एयरस्‍ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर में निभाई अहम भूमिका - राजनाथ

3 weeks ago

Last Updated:September 26, 2025, 13:48 IST

IAF MiG-21 Decommissioning LIVE: MiG-21 फाइटर जेट की विदाई का समय आ गया है. चंडीगढ़ में खास कार्यक्रम आयोजित कर दशकों पुराने इस जेट को फेयरवेल दिया जाएगा. इस मौके पर डिफेंस मिनिस्‍टर राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.

MiG-21 ने बालाकोट एयरस्‍ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर में निभाई अहम भूमिका - राजनाथMiG-21 फाइटर जेट को चंडीगढ़ में एक खास कार्यक्रम में अंतिम विदाई दी जाएगी. (पीटीआई)

IAF MiG-21 Decommissioning LIVE: दशकों तक इंडियन एयरफोर्स का साथ निभाने वाला MiG-21 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. शुक्रवार यानी 26 सितंबर 2025 को सोवियत काल का यह आइकॉनिक फाइटर जेट इतिहास के पन्‍नों में सिमट जाएगा. मिग-21 को चंडीगढ़ में अनोखे अंदाज में विदाई दी जाएगी. इंड‍ियन एयरफोर्स के चीफ एपी सिंह MiG-21 में बैठकर उड़ान भरेंगे. भारतीय वायुसेना के मौजूदा प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 1985 में जिस मिग-21 फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठकर अपने उड़ान की शुरुआत की थी, रिटायरमेंट के दिन उसे सम्मान देने के लिए एक बार फिर से मिग-21 के कॉकपिट में बैठेंगे और हवा से बात करेंगे. 26 सितंबर को होने वाले समारोह में जिस फॉर्मेशन में उड़ान भरने वाले हैं, उसका नाम है बादल फॉर्मेशन. इस फॉर्मेशन को वो लीड नहीं करेंगे, बल्कि उसके सदस्य होंगे. पिछले महीने ही चीफ ने नाल एयर बेस में मिग-21 को उड़ाया था. चालीस साल बाद फिर से उसी मिग को उड़ाने से पहले उन्हें फिर से ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी. नाल एयरबेस पर चीफ ने मिग-21 की सोलो सॉर्टी की थी.

MIG-21 Retirement Ceremony Live

IAF MiG-21 Decommissioning LIVE: राजनाथ सिंह ने कहा कि MiG-21 ने मिलिट्री एविएशन की यात्रा में कई और गौरवपूर्ण क्षण जोड़े हैं. दुनिया के Military aviation के इतिहास में ऐसा कोई फाइटर जेट नहीं हुआ, जो इतनी बड़ी संख्या में निर्मित हुआ हो. दुनियाभर में MiG-21 के 11,500 से अधिक विमान बनाए गए, और उनमें से लगभग 850 विमान भारतीय वायुसेना का हिस्सा रहे. यह संख्या अपने आप में इस लड़ाकू विमान की लोकप्रियता, विश्‍वसनीयता और उसकी बहुआयामी क्षमता को दिखाता है. लंबे समय तक MiG-21, अनेक वीरतापूर्ण कृत्यों का साक्षी रहा है. इसका योगदान किसी एक घटना तक या एक युद्ध तक सीमित नहीं रहा. 1971 के युद्ध से लेकर कारगिल के युद्ध तक या फिर बालाकोट एयरस्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, ऐसा कोई क्षण नहीं रहा जब MiG-21 ने हमारी सशस्‍त्र बलों को मजबूती न प्रदान की हो.

IAF MiG-21 Decommissioning LIVE: राजनाथ सिंह ने कहा कि जब हम MiG-21 को उसकी operational journey से विदाई दे रहे हैं, तो मुझे लगता है कि हम एक ऐसे अध्याय को विदा करने जा रहे हैं, जो न केवल Indian Air Force के इतिहास में, बल्कि हमारी पूरी मिलिट्री एविएशन की यात्रा में गोल्‍डन लेटर्स से लिखा जाएगा. MiG-21 केवल एक Aircraft या Machine भर नहीं है, बल्कि यह भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों का भी एक प्रमाण है.

IAF MiG-21 Decommissioning LIVE: MiG-21 के विदाई समारोह में शिरकत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक Indian Air force के वीरों ने भारत की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिस शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है वह अपने आप में प्रेरणादायक है. आपकी वीरता की यह जो जर्नी रही है, इसके पीछे मैं समझता हूं MiG-21 का भी बड़ा योगदान रहा है.

MIG-21 के विदाई समारोह का शेड्यूल -:

11 – Arrival of RM
11 – Commentary- Welcome+ Event description
11:04-1114 – Akash Ganga
11:15-11:19 – Mig 21 Take off of two formations ie Badal ( with CAS flying), Panther
11:20-11:35 – Air Warrior Drill team synchronised movements
11:35 – Badal Flypast
11:42 – Jaguar flypast strike attacked by Mig 21 like erstwhile era.
11:43 – Mig 21 with LCA in flanks flying past the Dias, LCA Flying skywards (signifying) take away from Bisons (Mig-21).
11:50 – Onwards Surya Kiran Display
12:07 – 6 Mig 21 move on and switch off in-front of the Dias.
12:20 – Hand over aircraft document Form-700 to CAS (CO-23 Sqn, Senior Eng Officer, MWO 23 Sqn, CO 28 Sqn)
12:23 – Release of Special Day Cover and Stamp by RM
12:30 – Group photo RM+CAS+AoC- in-C WAC+ Mig 21 crew.
12:35 – 1300 – Speech by RM
13:00-13:15 – RMs visit to Memory lane ( Museum)
13:15 – RM Departs for Bara Khana

एयरफोर्स चीफ कई बार कर चुके हैं सवारी

एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने मिग-21 से कई बार हवा से बातें की हैं. वायुसेना में सामान्य फ्लाइंग कोर्स करने के बाद स्पेशलिस्ट फ्लाइंग के लिए भी खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है. नाल एयरबेस के दौरे के दौरान पहले दिन चीफ को ट्विन सीटर मिग-21 पर ट्रेनिंग दी गई. उसके बाद अगले दिन एयर चीफ ने सोलो फ्लाइंग की. हर फ्लाइंग 40 मिनट की थी. रेगुलर फॉर्मेशन सॉर्टी में मिग-21 को चीफ ने उड़ाया. एपी सिंह ने पहली बार 1985 में तेजपुर में मिग-21 टाइप 77 को उड़ाया था. भारतीय वायुसेना की कभी रीढ़ रहे मिग अब फेज आउट हो रहे हैं, लेकिन अपनी विदाई से पहले आखिरी वॉरगेम में शामिल होगा. आखिरी बार मिग-21 भारतीय फाइटर जेट जगुआर पर मिसाइल लॉक की ड्रिल को अंजाम देगा. यह कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित होगा.

MiG-21 एयरक्राफ्ट ने दशकों तक इंडियन एयरफोर्स का साथ दिया. (पीटीआई)

दिलचस्‍प हैं ये फैक्‍ट्स

मिग-21 फाइटर जेट को पहली बार 28 स्क्वाड्रन फर्स्ट सुपरसोनिक में शामिल किया गया था. मिग-21 की विदाई के दौरान 28 स्क्वाड्रन के CO भी मौजूद रहेंगे. भारत का पहला सुपरसोनिक फाइटर जेट मिग-21 से पायलट 60 साल पहले वाली कॉम्बेट ड्रिल करते नजर आएंगे. इस ड्रिल को बेस एयर डिफेंस सेंटर (BADC) कहा जाता है. इस ड्रिल में एयरफोर्स बेस की सुरक्षा में कॉम्बेट एयर पेट्रोल (CAP) कर रहे मिग दुश्मन के जहाजों को मार गिराते थे या फिर दूर भगा देते थे. इस ड्रिल के लिए मिग-21 बाइसन चंडीगढ़ एयरबेस के चारों ओर काफी ऊंचाई पर उड़ान भरते रहेंगे.

मिग-21 को वॉटर कैनन सैल्यूट

एविएशन में एक प्रथा है कि जो भी नया एयरक्राफ्ट आता है तो उसे वॉटर कैनन सैल्यूट दिया जाता है. उसी तरह से जब वो सर्विस से रिटायर होता है, तब भी उसे इसी तरह का सम्मान दिया जाता है. मिग-21 के इंजन हमेशा के लिए बंद होने से पहले वॉटर कैनन सैल्यूट दिया जाएगा. 26 सितंबर को चंडीगढ़ में विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. चंडीगढ़ के आसमान में आकाश गंगा डिस्प्ले होगा. मिग-21 बाइसन का फ्लाइपास्ट होगा. दो अलग-अलग फॉर्मेशन में 6 मिग-21 उड़ान भरेंगे. पहला फॉर्मेशन होगा पैंथर्स फॉर्मेशन, दूसरा बादल फॉर्मेशन. नंबर प्लेटेड होने वाले 23 स्क्वाड्रन का नाम पैथर है. 23 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर बेस एयर डिफेंस सेंटर (BADC) कॉम्बेट एयर पेट्रोल (CAP) को अंजाम देंगे. दूसरा फॉर्मेशन है बादल फॉर्मेशन. बादल फॉर्मेशन से ही मिग-21 की विदाई होगी. एयरफोर्स चीफ इसी फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 26, 2025, 09:56 IST

homenation

MiG-21 ने बालाकोट एयरस्‍ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर में निभाई अहम भूमिका - राजनाथ

Read Full Article at Source