नई दिल्ली (Top MBA College). दुनियाभर में एमबीए कोर्स का गजब क्रेज देखा जा रहा है. भारत में आईआईएम अहमदाबाद को नंबर 1 एमबीए कॉलेज की रैंक दी गई है. NIRF 2024 में आईआईएम अहमदाबाद का स्कोर 83.32 था. साल 2020 से 2024 तक आईआईएम अहमदाबाद लगातार नंबर 1 पर है. आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा में टॉप स्कोर हासिल करना जरूरी है. आईआईएम अहमदाबाद की ऑफिशियल वेबसाइट iima.ac.in पर कोर्स से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
कैट परीक्षा की तैयारी कर रहा हर उम्मीदवार आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन का सपना देखता है. सभी मैनेजमेंट कॉलेजों में से आईआईएम अहमदाबाद की एडमिशन प्रक्रिया सबसे कठिन बताई जाती है. आईआईएम अहमदाबाद में फुल टाइम एमबीए कोर्स से लेकर एग्जीक्यूटिव एमबीए तक, कई तरह के कोर्स करवाए जाते हैं. स्टूडेंट्स अपनी जरूरत, बजट, कैट स्कोर आदि फैक्टर्स के आधार पर बेस्ट एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
IIM Ahmedabad Courses: आईआईएम अहमदाबाद में कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?
IIM अहमदाबाद में कई तरह के मैनेजमेंट कोर्सेस की डिग्री दी जाती है. उनकी डिटेल्स आप नीचे देख सकते हैं-
1- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP-MBA)
यह IIM अहमदाबाद का फ्लैगशिप प्रोग्राम है. सामान्य मैनेजमेंट पर फोकस्ड यह फुल टाइम कोर्स 2 साल का है. किसी भी विषय में स्नातक युवा इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसमें मार्केटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशंस, स्ट्रैटेजी आदि शामिल हैं.
2- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फूड एंड एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट (PGP-FABM)
यह भी 2 सालों का फुल टाइम कोर्स है. यह खाद्य और कृषि-व्यवसाय प्रबंधन में विशेषज्ञता वाला प्रोग्राम है. आईआईएम अहमदाबाद का यह कोर्स भारत में लगातार नंबर 1 रैंक पर है.
3- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एग्जीक्यूटिव (PGPX)
यह 1 साल का फुल टाइम कोर्स है. यह वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम है. जो युवा अपने करियर को अगले लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं, उनके लिए यह बेस्ट कोर्स है. इसमें इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम और लीडरशिप डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है.
4- ऑनलाइन एमबीए (e-PGP) अवधि: 2 वर्ष (पार्ट-टाइम, ऑनलाइन)
यह 2 साल का ऑनलाइन, पार्ट टाइम एमबीए प्रोग्राम है. यह उन प्रोफेशनल्स के लिए है, जो काम के साथ-साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं.
IIM Ahmedabad Fees Structure: आईआईएम अहमदाबाद फीस स्ट्रक्चर
आईआईएम अहमदाबाद फीस एमबीए प्रोग्राम और आवास के प्रकार पर अलग-अलग होती है.
PGP-MBA: लगभग 26.5 लाख रुपये (ट्यूशन, हॉस्टल, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं शामिल). अतिरिक्त खर्च: मेस, लैपटॉप, यात्रा और व्यक्तिगत खर्च (लगभग 2-3 लाख रुपये अतिरिक्त). हॉस्टल फीस: सिंगल आवास के लिए 2-3 लाख रुपये प्रति वर्ष.
PGP-FABM: लगभग 18.3 लाख रुपये (ट्यूशन और अन्य सुविधाएं शामिल). अतिरिक्त खर्च: मेस और व्यक्तिगत खर्च अलग से.
PGPX (एग्जीक्यूटिव एमबीए): सिंगल आवास के साथ कुल फीस 34.15 लाख रुपये, शादीशुदा स्टूडेंट हाउसिंग के साथ 36.2 लाख रुपये. इसमें ट्यूशन, कोर्स मटीरियल, हॉस्टल और इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम शामिल हैं.
ऑनलाइन एमबीए: लगभग 10 लाख रुपये (ट्यूशन और कोर्स मटीरियल शामिल).
अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए: PGP-MBA: USD 30-40 लाख (लगभग 25-33 लाख रुपये).
PGPX: USD 40-50 लाख (लगभग 33-41 लाख रुपये).
स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता: आईआईएम अहमदाबाद कई स्कॉलरशिप प्रदान करता है, जैसे- नीड बेस्ड स्कॉलरशिप: 15,000 से 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष (उन छात्रों के लिए जिनकी पारिवारिक आय 15 लाख रुपये से कम है), मेरिट-बेस्ड स्कॉलरशिप: आदित्य बिरला, ओपी जिंदल और सरकारी स्कॉलरशिप. विशेष स्कॉलरशिप: SC/ST/OBC/EWS, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग और सशस्त्र बलों के प्रोफेशनल्स के लिए.
एजुकेशन लोन: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अन्य नेशनल बैंक बिना कोलैटरल के 30 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करते हैं (9.35% ब्याज दर पर, 15 वर्ष तक चुकाने की अवधि).
आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन कैसे मिलता है?
आईआईएम अहमदाबाद के हर कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया अलग है.
PGP-MBA और PGP-FABM: शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (कम से कम 50% अंक, SC/ST/PwD के लिए 45%). फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश परीक्षा: कैट में न्यूनतम 80 पर्सेंटाइल (सामान्य श्रेणी के लिए 99-100 पर्सेंटाइल अनुशंसित).
चयन प्रक्रिया: CAT स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट (AWT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI). फाइनल कम्पोजिट स्कोर (FCS) = CAT स्कोर (25%) + AWT (10%) + PI (50%) + एप्लिकेशन रेटिंग (15%).
PGPX (एक्जीक्यूटिव एमबीए): शैक्षिक योग्यता: स्नातक डिग्री (50% अंक). न्यूनतम 4 वर्ष का कार्य अनुभव (25 वर्ष से अधिक आयु).
प्रवेश परीक्षा: कैट या जीमैट स्कोर.
चयन प्रक्रिया: जीमैट/कैट स्कोर, कार्य अनुभव और पर्सनल इंटरव्यू. अंतरराष्ट्रीय आवेदकों के लिए GMAT अनिवार्य.
ऑनलाइन एमबीए: शैक्षिक योग्यता: स्नातक डिग्री (50% अंक). न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव.
चयन प्रक्रिया: प्रवेश परीक्षा (IIM-CAT या समकक्ष), लिखित टेस्ट और इंटरव्यू.
आईआईएम अहमदाबाद प्लेसमेंट
IIM अहमदाबाद का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भारत में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. 2023 बैच के आधार पर देखिए आईआईएम अहमदाबाद प्लेसमेंट रिकॉर्ड-
प्लेसमेंट दर: 98.57%
औसत पैकेज (CTC): PGP-MBA: 32.79 लाख रुपये प्रति वर्ष.
PGPX: 35.68 लाख रुपये प्रति वर्ष.
FABM: 18-20 लाख रुपये प्रति वर्ष (क्षेत्र पर निर्भर).
एमबीए हाइएस्ट पैकेज
पीजीपी-एमबीए: 1.15 करोड़ रुपये प्रति वर्ष (अंतरराष्ट्रीय) और 61.49 लाख रुपये (घरेलू).
पीजीपीएक्स: 1.08 करोड़ रुपये प्रति वर्ष.
आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करके कहां नौकरी मिलेगी?
कंसल्टिंग (24%): McKinsey, बीसीजी, Bain & Co., PwC, केपीएमजी.
फाइनेंस: Goldman Sachs, जेपी मॉर्गन, एचएसबीसी.
टेक्नोलॉजी: माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन, गूगल.
जनरल मैनेजमेंट और मार्केटिंग: एचयूएल, पी&जी, आईटीसी.
इंटर्नशिप: समर प्लेसमेंट में 100% स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप ऑफर मिले, जिनमें से कई को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी मिले.