LIVE: लोकसभा में पेश हुआ परमाणु ऊर्जा का SHANTI बिल, कांग्रेस ने किया विरोध

2 hours ago

Sansad LIVE Updates: सरकार ने लोकसभा में ‘सस्टेनेबल हार्नेसिंग ऑफ एटॉमिक एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (SHANTI) बिल’ पेश किया, जिस पर चर्चा शुरू हो गई है. इसके अलावा ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी–जी राम जी बिल, 2025’ पर भी सदन में चर्चा प्रस्तावित है.

इन बिलों को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि इन विधेयकों को स्थायी समिति या संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा जाए, ताकि इन पर विस्तार से विचार हो सके. उन्होंने यह भी जोर दिया कि इतने महत्वपूर्ण विधेयकों पर पर्याप्त समय देकर गहन चर्चा कराई जानी चाहिए.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को आश्वस्त किया कि इन विधेयकों पर लंबी और व्यापक चर्चा कराई जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर कार्यवाही रात तक भी जारी रखी जा सकती है. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए पर्याप्त समय देने को तैयार है और विपक्ष द्वारा मांगी गई विशेष चर्चा भी कराई जाएगी.

December 17, 202514:31 IST

Parliament Winter Session Live Updates: परमाणु ऊर्जा से जुड़े 'SHANTI' बिल का मनीष तिवारी ने विरोध किया

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में न्यूक्लियर पॉवर से जुड़ा ‘SHANTI’ बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह दो मौजूदा कानूनों की जगह लाया गया है. उन्होंने कहा कि जब यूपीए सरकार परमाणु रंगभेद को खत्म करने की कोशिश कर रही थी, तब सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. उन्होंने आरोप लगाया, आपने राजनीतिक कारणों से भारत के परमाणु कार्यक्रम को पटरी से उतारने की कोशिश की, जिस पर सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा देखने को मिला.

December 17, 202514:00 IST

'बिहार के लोग पछता रहे होंगे' नीतीश कुमार के हिजाब कांड पर बोले सीपीआई नेता डी राजा

सीपीआई नेता डी. राजा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने पर कहा, ‘इसकी निंदा होनी चाहिए। एक मुख्यमंत्री इस तरह के कार्यक्रम में ऐसा व्यवहार कैसे कर सकते हैं? अब बिहार के लोग पछता रहे होंगे कि उन्होंने नीतीश कुमार को वोट क्यों दिया, जिन्हें भाजपा और RSS का समर्थन मिल रहा है. सब जानते हैं कि RSS का एजेंडा क्या है… यह हमारे देश के संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.’

December 17, 202512:49 IST

'मनरेगा का मोदी सरकार ने मजाक उड़ाया' जी राम जी बिल पर बोले अफजाल अंसारी

समाजवादी पार्टी सांसद अफजल अंसारी ने MGNREGA का नाम बदलने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन पर कहा, ‘जब पीएम मोदी की सरकार आई तो पहले तो उन्होंने इस योजना का ही मजाक उड़ाया. उनकी मंशा ही नहीं है कि ये योजना चले… यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी इस मनरेगा का नाम बदला जा रहा है… आप खुद तो कुछ नहीं कर पा रहे हैं, केवल नाम बदलकर दूसरी चीज का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं… निश्चित रूप से इस योजना को बंद करने, प्रभावित करने और क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो सीधे तौर पर गरीबों को रोजी-रोटी से जोड़ रही थी…’

December 17, 202511:59 IST

Sansad Live Updates: क्या कोई घुसपैठिया मिला? बंगाल में SIR की पहली ड्राफ्ट लिस्ट पर टीएमसी सांसद का सवाल

Parliament Winter Session Live Updates: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने 3 राज्यों में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने पर कहा, ‘…कुछ लोगों की मृत्यु हुई ही होगी, लेकिन जिंदा व्यक्ति को मरा हुआ घोषित करना गलत है… चुनाव आयोग ने SIR की इस पूरी प्रक्रिया को मजाक में तब्दील कर दिया है. मुझे बताइए कि कल तो पहली सूची जारी हुई है, क्या कोई घुसपैठिया मिला?…’

December 17, 202511:32 IST

Sansad Live Updates: 'हार की हताशा' मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कांग्रेस के विरोध पर बीजेपी सांसद

Parliament Winter Session Live Updates: मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर आज कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने कहा, ‘…हार की हताशा के कारण कांग्रेस के पास कोई मुद्दे बचे नहीं हैं. विकसित भारत का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है और उसी कारण ‘विकसित भारत- जी-राम-जी’ का नाम दिया गया है जिसमें एक बड़ा सुधार भी किया गया है… ये प्रलाप और विलाप कांग्रेस पार्टी की हताशा और निराशा को दर्शाता है.’

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने महात्मा गांधी के नाम के पीछे का गांधी फर्जी रूप से अपने नाम के आगे लगाया, वे महात्मा गांधी के बारे में बात करते हैं?…’

December 17, 202511:15 IST

Parliament Winter Session Live Updates: 'बेतुके से तुक बैठाने का प्रयास' मनरेगा को जी राम जी बिल करने पर बोले मनोज झा

Sansad Live Updates: राजद नेता मनोज कुमार झा ने जी राम जी विधेयक 2025 पर कहा, ‘…भाजपा के अंदर भी लोग इससे परेशान हैं, NDA के लोग भी परेशान हैं… योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार के बीच 90-10 प्रतिशत का अनुपात था जिसे 60-40% कर दिया. आपने पूरे के पूरे इसके जो अधिकार आधारित दृष्टिकोण थे उसे खारिज कर दिया… बेतुके से तुक बैठाने का प्रयास किया जा रहा है. जाहिर है कि किसी के नाम में राम होना किसी बात का लाइसेंस नहीं होता है… सरकार को इस तरह की सलाह दे कौन रहा है? एक योजना जिसने इस देश को एक सुरक्षा जाल प्रदान किया, बजाय इसके कि आप इस योजना को और बल प्रदान करते, आप उसकी आत्मा को ही खत्म कर रहे हैं.’

December 17, 202510:46 IST

Parliament Winter Session Live Updates: 'गांधी कोई राम विरोधी तो नहीं थे' मनरेगा को जी राम जी बिल करने पर रामगोपाल यादव

Sansad Live Updates:  समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर आज कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा, ‘सच बात यही है कि ये जो ‘जी-राम-जी’ लाया जा रहा है, बिल तो वही है तो जरूरत क्या पड़ गई थी कि महात्मा गांधी का नाम हटाकर जी-राम-जी रखा गया?… गांधी कोई राम विरोधी तो नहीं थे. उनसे ज्यादा धार्मिक व्यक्ति भी कोई नहीं है… उनसे (महात्मा गांधी) बढ़िया व्यक्ति देश में न कोई पैदा हुआ और न ही कोई पैदा होगा. इसके बावजूद भी यदि भाजपा को उनके नाम से चिढ़ है तो ये आश्चर्य की बात है…’

December 17, 202510:45 IST

'गोडसे के भक्तों को गांधी का नाम बर्दाश्त नहीं' जी राम जी बिल पर बोले सपा सांसद

समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर आज कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर कहा, ‘…मैंने पहले ही दिन बयान दिया था कि ‘गोडसे के भक्तों को देश में गांधी का नाम बर्दाश्त नहीं है’… अगर आज ऐसे लोग सत्ता पर काबिज होकर देश के महापुरुषों का नाम कागजों से मिटाना चाहते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि गांधी इस देश के दिल, दिमाग और रोम-रोम में हैं.’

Read Full Article at Source