Live now
Last Updated:September 08, 2025, 08:06 IST
Today Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कल यानी मंगलवार को वोटिंग होने वाली है. बीजेपी और कांग्रेस इसे लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. उधर एस. जयशंकर आज ब्रिक्स बैठक में ...और पढ़ें

विदेश मंत्री एस. जयशंकर. (फाइल फोटो)
देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? इस सवाल से पर्दा बस उठने वाला है. वाइस प्रेसिडेंट चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही अपनी कोशिशों को अंतिम रूप में देने में जुटे हुए हैं. एक तरफ बीजेपी एनडीए संसदों की इस चुनाव प्रक्रिया की बारीकी समझा रही है. संसद परिसर में चल रही इस कार्यशाला का आज दूसरा दिन है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज विपक्षी इंडिया गठबंधन के सभी सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया था. हालांकि पंजाब-हिमाचल में बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया है.
वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को ब्रिक्स समूह की वर्चुअल बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह बैठक ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक का मुख्य एजेंडा अमेरिका की व्यापार और टैरिफ नीतियों से उत्पन्न हो रहे वैश्विक व्यवधानों पर साझा रणनीति तैयार करना है.
उधर बिहार की राजनीति आज सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही पर टिकी रहेगी. यहां वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर दायर कई याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
September 8, 2025 07:59 IST
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी वर्कशॉप का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी ने दी सांसदों को सीख
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आज आखिरी दिन है. देश का नया उपराष्ट्रपति चुनने लिए कल वोट डाले जाएंगे. ऐसे में इस कार्यशाला में आज चुनाव की तैयारियों पर विशेष चर्चा होगी. बीजेपी सांसदों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि चुनाव सुचारू रूप से हो सके.
इससे पहले कल बीजेपी वर्कशॉप के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हुए. उन्होंने सांसदों को जनता, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, सीधे जुड़ने की अत्यंत आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि सांसदों को केवल संसद तक सीमित न रहकर गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 08, 2025, 07:53 IST