LIVE: पीएम मोदी ने रायपुर में किया रोड शो, छत्तीसगढ़ को देंगे 14260 की सौगात

3 hours ago

Live now

Last Updated:November 01, 2025, 11:42 IST

Today Live Updates: चुनाव आयोग ने SIR अभियान के तहत आज से बंगाल में BLOs की ट्रेनिंग शुरू की. वहीं पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वह 14260 करोड़ की सौगात देंगे.

 बंगाल में बज गया SIR का बिगुल, चुनाव आयोग की ट्रेनिंग शुरू

पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया पर TMC का हमला. (फाइल फोटो)

निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट में सुधार के लिए विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत बंगाल में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत आज से कर दी है.

उधर आजाद भारत के इतिहास में पहली बार होने जा रही जाति आधारित जनगणना की दिशा में शनिवार को एक बड़ा कदम उठाया गया. सरकार आज इस जनगणना के पहले चरण की शुरू कर रही है.

दूसरी तरफ मुंबई में सियासी तापमान बढ़ गया है. महाविकास आघाड़ी यानी शिवसेना (उद्धव गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों को लेकर आज बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इस रैली में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दोपहर एक बजे रैली की शुरुआत होगी और बीएमसी मुख्यालय की ओर मार्च निकाला जाएगा. हालांकि मुंबई पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी है, जिसके चलते टकराव की आशंका जताई जा रही है. एमवीए नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश हो रही है, जिसका वे शांतिपूर्ण विरोध करेंगे.

वहीं मुंबई के पवई इलाके में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या का आज सुबह पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. शुक्रवार देर शाम जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को पुणे लाया गया था. पुणे पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सुबह करीब 2:30 बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया.

November 1, 2025 11:42 IST

पीएम मोदी ने रायपुर में किया रोड शो, छत्तीसगढ़ को देंगे 14260 की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में रोड शो किया. प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

November 1, 2025 11:24 IST

लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या, गैंगस्टर हनी रूमी ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की हत्या के मामले में गैंगस्टर कनेक्शन सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर हनी रूमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है.

बताया जा रहा है कि हनी रूमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो और पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि तेजपाल की हत्या उसकी गैंग ने की है. फिलहाल पुलिस ने पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या किन कारणों से की गई और इस वारदात में गैंग के कितने सदस्य शामिल थे.

November 1, 2025 11:06 IST

इजाजत मिले या नहीं, हम आंदोलन करते हैं... MVA की रैली पर क्या बोले शिवसेना (UBT) के नेता

शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने महाविकास अघाड़ी और MNS को मुंबई पुलिस द्वारा आंदोलन की अनुमति नहीं दिए जाने पर कहा, “जब कोई भी आंदोलन एक जन आंदोलन होता है, तो हम आंदोलन करते हैं चाहे अनुमति मिले या नहीं. आज, 1 नवंबर को, मतदाता सूची में विसंगति के कारण मुंबई से “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा लगने वाला है, जिस तरह से बार-बार कहने के बावजूद चुनाव आयोग नहीं सुन रहा है, हमेशा की तरह, हमें बार-बार परेशान किया जा रहा है. हम कहां जाएं? आज, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शरद पवार और सहयोगी कांग्रेस और CPI(M) के नेता सभी कंधे से कंधा मिलाकर इकट्ठा हो रहे हैं ताकि हम दिल्ली तक अपनी आवाज पहुंचा सकें. जहां तक ​​​​अनुमति की बात है, हमने अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने नहीं दी. हजारों शिवसैनिक और मनसैनिक इकट्ठा हो रहे हैं और एकमात्र नारा है “वोट चोर गद्दी छोड़.”

November 1, 2025 10:39 IST

पीएम मोदी ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी.

हरियाणा दिवस के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हरियाणा दिवस के अवसर पर राज्य के सभी निवासियों को बहुत-बहुत बधाई. यह ऐतिहासिक धरती हमारे किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम, जवानों के अतुलनीय पराक्रम और युवाओं के अद्भुत प्रदर्शन से देशभर के लिए एक मिसाल रही है. प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे इस प्रदेश के विशेष अवसर पर मैं हर किसी की खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.’

छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं. प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है. कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा.’

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाले मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. देश के हृदय में बसा हमारा यह प्रदेश जन-जन की आकांक्षाओं को आगे रखकर आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रहा है. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यहां के प्रतिभाशाली और परिश्रमी लोगों की अमूल्य भूमिका होने वाली है.’

केरल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि केरल पिरवी दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! यह एक ऐसा राज्य है जहां विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले और अपनी रचनात्मकता तथा नवाचार के लिए विश्व भर में जाने जाने वाले विविध लोगों का निवास है. इस राज्य के सुंदर परिदृश्य और सदियों पुरानी विरासत भारत के जीवंत सांस्कृतिक वैभव को दर्शाती है. केरल के लोगों को सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त हो.

कर्नाटक के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि आज, जब हम कन्नड़ राज्योत्सव मना रहे हैं, हम उत्कृष्टता और मेहनत की उस भावना का जश्न मना रहे हैं, जिसका पर्याय कर्नाटक के लोग हैं. हम कर्नाटक की उत्कृष्ट संस्कृति का भी जश्न मना रहे हैं, जो इसके साहित्य, कला, संगीत आदि में परिलक्षित होती है. यह राज्य ज्ञान में निहित प्रगति की भावना का प्रतीक है. मैं प्रार्थना करता हूं कि राज्य के लोग सुखी और स्वस्थ रहें.

November 1, 2025 09:48 IST

बंगाल में बज गया SIR का बिगुल, चुनाव आयोग ने शुरू कर दी ट्रेनिंग

निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट में सुधार के लिए विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) अभियान से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत बंगाल में बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत आज से कर दी है. इस प्रशिक्षण के लिए आयोग ने पहले ही 16 बिंदुओं वाली विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.

प्रशिक्षण के दौरान BLOs को विशेष किट, आयोग की टोपी और SIR से संबंधित दिशानिर्देशों की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा BLOs के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है, जिसके उपयोग की विधि भी प्रशिक्षण में सिखाई जाएगी.

निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि BLOs का प्रशिक्षण 3 नवंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए, ताकि आगामी चुनावी कार्यों में SIR प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके.

November 1, 2025 09:24 IST

मुंबई में बढ़ गया सियासी तापमान, MVA की रैली को पुलिस ने नहीं दी इजाजत

महाविकास आघाड़ी यानी शिवसेना (उद्धव गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों को लेकर आज बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इस रैली में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दोपहर एक बजे रैली की शुरुआत होगी और बीएमसी मुख्यालय की ओर मार्च निकाला जाएगा. हालांकि मुंबई पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी है, जिसके चलते टकराव की आशंका जताई जा रही है. एमवीए नेताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश हो रही है, जिसका वे शांतिपूर्ण विरोध करेंगे.

November 1, 2025 08:50 IST

रोहित आर्या का किया गया अंतिम संस्कार, केवल 5 लोग हुए शामिल

मुंबई के पवई स्थित एक स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या का आज सुबह (शनिवार) पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार शाम मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद देर रात उसका शव पुणे लाया गया। उसके बाद, पुणे पुलिस की कड़ी सुरक्षा में तड़के 2:30 बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार बेहद शांतिपूर्वक और बहुत कम लोगों की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान रोहित आर्या की पत्नी, बेटा, साला और दो अन्य रिश्तेदार मौजूद थे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 01, 2025, 08:37 IST

homenation

Live: बंगाल में बज गया SIR का बिगुल, चुनाव आयोग की ट्रेनिंग शुरू

Read Full Article at Source