Last Updated:November 01, 2025, 13:36 IST
Kasibugga Venkateswara Swamy Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने की घटना घटी है. इस घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई. एकादशी के मौके पर मंदिर में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी.
भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट है.आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने की खबर है. इस घटना में कई भक्तों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इसे बेहद दुखद घटना बताया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पहुंची थी. इस दौरान भगदड़ मच गई और कई लोगों की मौत हो गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पुलिस मौजूद है. राज्य के कृषि मंत्री के अत्चान्नाडू भी घटना स्थल पर हैं.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 01, 2025, 12:42 IST

16 hours ago
