LIVE: खतरे के निशान के पास पहुंची यमुना, दिल्ली में लोगों की बढ़ी धड़कन

7 hours ago

Live now

Last Updated:August 30, 2025, 10:28 IST

Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द पर आगबबूला बीजेपी, आज दिल्ली में करेगी बड़ा विरोध प्रदर्शन. उधर दिल्ली पुलिस ने दो-दो एनकाउंटर में नंदू गैंग के शूटर और पप्पू पाल को ...और पढ़ें

 खतरे के निशान के पास पहुंची यमुना, दिल्ली में लोगों की बढ़ी धड़कन

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को खूब हचलच देखी जा रही है. बीजेपी का आज यहां बड़ा हल्ला बोल है. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर बीजेपी आग बबूला है और इसी कड़ी में आज राजधानी में बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और आज अहमदाबाद में गणेशोत्सव में भाग लेंगे.

उधर दिल्ली पुलिस ने आज क्राइम पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए दो जगह बदमाशों का एनकाउंटर किया है. स्पेशल सेल ने एक तरफ आउटर नॉर्थ जिले में नंदू गैंग के दो शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की STF ने साउथ ईस्ट जिले में एनकाउंटर में बाद एक अन्य कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया. पप्पू पाल नाम के इस आरोपी ने चार राज्यों में आतंक फैला रखा था.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के बीड में एक भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर चल रहे 6 लोगों की कुचल दिया, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.

August 30, 2025 10:28 IST

खतरे के निशान के पास पहुंचा यमुना का पानी, दिल्ली में लोगों की बढ़ी धड़कन

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. शनिवार सुबह 10 बजे तक यमुना का जलस्तर 205.26 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है. अगर पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जाता है, तो निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.

प्रशासन ने हालात पर कड़ी नजर बनाए रखी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं. जलस्तर में मामूली वृद्धि के चलते निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

August 30, 2025 10:25 IST

राहुल गांधी- तेजस्वी यादव के खिलाफ बीजेपी विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी विधायक रवि नेगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.

रवि नेगी ने कहा, ‘जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसकी कड़ी निंदा करता हूं. मैंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’

August 30, 2025 09:59 IST

दिल्ली में एक रात में दो पुलिस एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस ने एक ही रात में दो-दो एनकाउंटर किए हैं. यहां स्पेशल सेल ने आउटर नॉर्थ जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें नंदू गैंग के दो खतरनाक शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों आरोपियों, अर्शदीप और नवीन, के पैर में गोली लगी. दोनों को तुरंत हिरासत में लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार, ये दोनों नंदू गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इस कार्रवाई से दिल्ली में गैंगवार पर लगाम कसने की कोशिश मानी जा रही है, और आगे की जांच जारी है.

उधर तुगलकाबाद इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में चार राज्यों में वॉन्टेड कुख्यात अपराधी पप्पू पाल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें खबर विस्तार से…

August 30, 2025 09:55 IST

पीएम मोदी को गाली पर बवाल, दिल्ली में बीजेपी का हल्ला बोल

बिहार की राजधानी पटना में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर बीजेपी ने जोरदार विरोध जताया है. इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए. पार्टी ने इसे लेकर आज दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया है, जहां कार्यकर्ता सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 30, 2025, 09:47 IST

homenation

LIVE: खतरे के निशान के पास पहुंची यमुना, दिल्ली में लोगों की बढ़ी धड़कन

Read Full Article at Source