LIVE: आप, कांग्रेस, शिअद या बीजेपी? पंजाब निकाय चुनाव में किसकी धाक, आज रिजल्ट

3 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 07:25 IST

Punjab Local Body Election Results Live: पंजाब में ब्लॉक समिति की कुल 2682 सीटों और जिला परिषद की 342 सीटों के नतीजे थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे. इस बार वहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का विपक्षी कांग्रेस, शिरोमण...और पढ़ें

 आप, कांग्रेस, शिअद या बीजेपी? पंजाब निकाय चुनाव में किसकी धाक, आज रिजल्ट

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजे आज थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे.

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजे आज थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे. यहां सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी, जिस पर पूरे राज्य की सियासी नजरें टिकी हुई हैं. इन चुनावों को ग्रामीण राजनीति की दिशा तय करने वाला अहम मुकाबला माना जा रहा है.

इस बार पंजाब में ब्लॉक समिति की कुल 2682 सीटों और जिला परिषद की 342 सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे. ब्लॉक समिति की सीटों पर 8314 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि जिला परिषद की सीटों के लिए 1265 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. इस तरह दोनों चुनावों में कुल 9579 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे. इनमें से 196 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, जिन्हें बिना मतदान के ही जीत मिली.

रविवार को हुए मतदान में कुल 48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान के दौरान कई जगहों पर तनावपूर्ण हालात जरूर देखने को मिले. कुछ इलाकों से पथराव और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं, लेकिन कहीं भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई.

Location :

Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh

First Published :

December 17, 2025, 07:25 IST

homepunjab

LIVE: आप, कांग्रेस, शिअद या बीजेपी? पंजाब निकाय चुनाव में किसकी धाक, आज रिजल्ट

Read Full Article at Source