LIVE: 110 KM की रफ्तार से तबाही मचाएगा MONTHA, 3 राज्यों में IMD का रेड अलर्ट

12 hours ago

Cyclone Montha Latest Update: साइक्लोन मोंथा की लैंडफालिंग आज आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में होगा. तूफान का असर दिखने लगा है. हवाओं की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. साइक्लोन मोंथा की बढ़ने की रफ्तार पिछले 6 घंटे में 6 KMPH से बढ़ कर 18 किलोमीटर प्रति घंटे हो गया है. आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रखर जैन ने बताया कि चक्रवात मोंथा का आगमन शुरू हो गया है. तटीय जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई जिले और ओडिशा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पड़ोसी राज्यों तामिलनाडु और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग (आईएमडी) ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आंध्र प्रदेश के तट से लगे काकीनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, बापटला, प्रकाशम और एसपीएसआर नेल्लोर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिलों के साथ-साथ ओडिशा के दक्षिणी जिलों, जिनमें मलकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, गजपति, नबरंगपुर, बलांगीर, कंधमाल और गंजम शामिल हैं, में भारी बारिश की संभावना है.

मौंसम विभाग ने मंगलवार को तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, गंगा पश्चिम बंगाल, गुजरात और झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. केरल, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और विदर्भ में अलग-अलग जगहों पर भारी भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आज 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

कई राज्यों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगा पश्चिम बंगाल, गुजरात, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु पुडुचेरी-कराईकल और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है.

Read Full Article at Source