भारत और मॉरीशस का रिश्ता सांस्कृतिक है लेकिन कूटनीतिक संबंध हमारी रणनीतिक स्थिति को मजबूत बनाता है. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम काशी में हैं जहां पीएम मोदी से उनकी मुलाकात हुई है. मोदी ने दोहराया कि हिंद महासागर में स्थिरता के लिए मॉरीशस अहम है. उन्होंने नाम नहीं लिया लेकिन इसारा चीन की तरफ था. इसके अलावा मॉरीशस को अफ्रीका का द्वार भी कहा जाता है जहां चीन अपनी बेल्ट एंड रोड नीति से असर बढ़ाना चाहता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।