Last Updated:August 05, 2025, 16:03 IST
First traffic signal: जब आप देश दुनिया की सडकों पर चलते हैं तो चौक-चौराहों पर आपको एक लाइट दिख जाएगी, जिसे इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट कहते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि यह इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट कहां से आई और कि...और पढ़ें

हाइलाइट्स
1868 में लंदन में लगा था पहला सिग्नल.रेलवे इंजीनियर ने बनाई थी पहली ट्रैफिक लाइट.सबसे पहले कहां लगा इलेक्ट्रिक सिग्नल?First traffic signal: देश दुनिया की सड़कों पर दिखने वाली ट्रैफिक लाइट की खोज आज ही के दिन 111 साल पहले हुई थी, जिसने सड़कों को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया. जी हां हम बात कर रहे हैं दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट की जो सड़क यातायात को नियंत्रित करने में मील का पत्थर साबित हुई.आइए जानते हैं कि ये पहली ट्रैफिक लाइट कहां लगी, किसने इसे बनाया और इसे कैसे इस्तेमाल में लाया गया?
First traffic signal in world: पहला ट्रैफिक सिग्नल कहां लगा था?
वर्ष 1868 में लंदन में हाउसेज ऑफ पॉर्लियामेंट (Houses of Parliament) के पास जॉन पाके नाइट (John Peake Knight)नाम के एक रेलवे इंजीनियर ने दुनिया का पहला गैस आधारित ट्रैफिक लाइट लगाया. यह एक सेमाफोर सिस्टम था जिसके साथ रात में लाल‑हरा रंग चमकाने वाले गैस-लैंप भी थे. लेकिन एक गैस लीक की वजह से यह विस्फोट कर गया था और इसे बाद में हटा दिया गया था.
history of traffic lights: सबसे पहले इलेक्ट्रिक सिग्नल किसने बनाया?
साल 1912 में अमेरिका के यूटा राज्य के सॉल्ट लेक सिटी (Salt Lake City)में वहां के पुलिस विभाग के ट्रैफिक ब्यूरो प्रमुख लेस्टर फार्नसवर्थ वायर (Lester Farnsworth Wire)ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट बनाई. यह एक लकड़ी के बॉक्स जैसा डिवाइस था.जिसमें लाल और हरे बल्ब लगा था जिसे बर्ड़हाउस जैसा बताया गया है. इसे पहले मैन्युअली स्विच (manually switch) से नियंत्रित किया जाता था.
History of traffic lights: पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट कहां लगी?
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन 5 अगस्त 1914 को अमेरिका के ओहियो राज्य के क्लेवलैंड शहर में हुआ था.इसे यूक्लिड एवेन्यू और ईस्ट 105वीं स्ट्रीट के चौराहे पर लगाया गया था जो उस समय शहर का सबसे व्यस्त चौराहा था.इस दिन को ट्रैफिक सिग्नल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है, क्योंकि इससे पहले सड़क यातायात को मैन्युअल रूप से या गैस लाइट्स से नियंत्रित किया जाता था.
Who invented the first traffic light: किसने बनाई ये ट्रैफिक लाइट?
इस इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट का श्रेय जेम्स होगे (James Hoge) को जाता है जिन्होंने इसके लिए 1913 में अमेरिकी पेटेंट नंबर 1,251,666 हासिल किया था. होगे ने एक ऐसा सिस्टम डिजाइन किया जिसमें चार जोड़ी लाल और हरे लाइट्स थीं जो चौराहे के चारों कोनों पर लगाई गई थीं.हालांकि इसके पहले भी कुछ प्रयोग हुए थे.उदाहरण के लिए 1912 में साल्ट लेक सिटी के पुलिस ऑफिसर लेस्टर वायर (Lester Wire) ने एक प्रोटोटाइप बनाया था जिसमें लाल और हरे रंग की लाइट्स थीं, लेकिन इसे व्यावसायिक रूप से लागू नहीं किया गया.होगे का डिजाइन पहला ऐसा सिस्टम था, जो व्यावहारिक और टिकाऊ साबित हुआ.
The traffic light history: कैसे इस्तेमाल में लाई गई?
पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट को मैन्युअल रूप से ऑपरेट किया जाता था.इसमें एक कंट्रोल बूथ था, जहां एक ऑपरेटर बैठकर स्विच चला रहा था.लाल और हरे रंग की लाइट्स का इस्तेमाल स्टॉप और गो के लिए होता था. इस सिस्टम की खासियत थी कि यह सुनिश्चित करता था कि एक समय में सिर्फ एक दिशा की लाइट हरी हो, ताकि टकराव न हो.इसके साथ ही एक बजर भी लगा था जो लाइट बदलने से पहले चेतावनी देता था.बूथ में फोन और फायर डिपार्टमेंट से कनेक्शन था जिससे आपात स्थिति में ट्रैफिक को तुरंत नियंत्रित किया जा सके.इसने पुलिस को सड़क के बीच खड़े होने से बचाया और उन्हें सुरक्षित कोने पर काम करने का मौका दिया. उस समय इसे ट्रैफिक नियंत्रण का क्रांतिकारी कदम कहा गया था.
IIM ग्रेजुएट महिला से इंटरव्यू में पूछा गया-आपके कितने बच्चे हैं, आपकी उम्र कितनी है?
गांव के अनुज ने कुश्ती से चमकाई किस्मत, मिल गई पुलिस की नौकरी, अब बनेंगे ASP
Who invented traffic lights: आधुनिक ट्रैफिक लाइट की कब शुरूआत हुई?
इस पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट ने सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई.1920 में डेट्रॉयट में विलियम पॉट्स ने इसमें पीली लाइट जोड़कर तीन रंगों का सिस्टम शुरू किया, जो आज दुनिया भर में मानक बन गया.1920 में ड्रेटवायट (Detroit)के पुलिस अधिकारी विलियम पोटस (William Potts)ने तीन रंगों (Red, Yellow, Green)वाली ट्रैफिक लाइट विकसित की. Yellow या Caution लाइट का यह पहला प्रयोग था और इसे टाइमर से नियंत्रित करने की प्रणाली भी बनायी गई थी.1923 में African-American आविष्कारक ग्रैरेट मोर्गन (Garrett Morgan) ने एक नए प्रकार का ट्रैफिक सिस्टम पेटेंट करवाया जिसमें सभी दिशाओं के लिए रुकें का विकल्प था. उन्होंने बाद में इसे General Electric को बेच दिया था.इसके बाद ऑटोमेटिक टाइमर और कंप्यूटर कंट्रोल जैसे आधुनिक तकनीकें इसमें शामिल हुईं. आज ये सिस्टम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुका है जो ट्रैफिक को रियल-टाइम में मैनेज करता है.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
August 05, 2025, 16:03 IST