Last Updated:July 16, 2025, 08:06 IST
Patna airport Risky Runway: पटना एयरपोर्ट के रनवे पर प्लेन लैंड कराना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में, पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई कितनी है और सुरक्षित लैंडिंग के लिए कितना लंबा रनवे चाहिए, समझिए यहां...

हाइलाइट्स
पटना एयरपोर्ट के रनवे से ओवरशूट हुआ इंडिगो का प्लेन.दिल्ली से 173 पैसेंजर लेकर पटना पहुंचा था इंडिगो का प्लेन.घटना के बाद फिर रखे हुए पटना एयरपोर्ट के रनवे को लेकर सवाल.How Risky is Patna Airport Runway: मंगलवार की रात को पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, दिल्ली से आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2482 मंगलवार रात करीब 8:50 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड होती है. लैंडिंग के दौरान इंडिगो एयरलाइंस का एयरबस A320-271N प्लेन रनवे से ओवरशूट कर गया. इस घटना के बाद एक बार फिर पटना एयरपोर्ट के रनवे को लेकर गंभीर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. सवाल यह भी है कि क्या पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई इतनी है कि बोइंग 787 और एयरबस A320 जैसे प्लेन को सुरक्षित लैंड कराया जा सके.
इस सवाल का जवाब देते हुए निजी एयरलाइंस के सीनियर कैप्टन ने बताया कि पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई कहने के लिए तो 2072 मीटर का है, लेकिन पूर्व की दिशा से लैंडिंग करने पर इसकी लंबाई सिर्फ 1954 मीटर ही रह जाती है. वहीं पायलट पश्चिम की दिशा से लैंडिंग करे तो यह लंबाई घटकर 1677 मीटर ही रह जाती है. ऐसे में, यह रनवे सिर्फ छोटे एयरक्राफ्ट के लिए ही ठीक है. सामान्य मौसम में इस रनवे पर एयरबस A320 और बोइंग 737 जैसे एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराई तो जा सकती है, लेकिन बेहद सावधानी के साथ. यदि रनवे बारिश की वजह से गीला हो तो इस रनवे पर लैंडिंग खतरों से खेलने जैसी हो जाती है.
यह भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट का रनवे पड़ा छोटा! ओवरशूट कर गया इंडिगो का विमान, 173 यात्रियों की अटकी जान
सीनियर कैप्टन के अनुसार, यदि प्लेन का वजन थोड़ा भी अधिक हो या फ्यूल ज्यादा हो तब भी पायलट के लिए पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के किसी बड़ी चुनौतियां जैसी होती है. ऐसे में, अब सवाल यह है कि पटना एयरपोर्ट से जिन एयरक्राफ्ट का ऑपरेशन हो रहा है, उनके लिए कितना लंबा रनवे चाहिए. तो यहां आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट से ऑपरेशन के लिए ज्यादातर बोइंग 738 (स्पाइस जेट), एयरबस A-320N (इंडिगो), बोइंग 737 मैक्स (एयर इंडिया एक्सप्रेस) और एयरबस A320-251N (एयर इंडिया) एएयरक्राफ्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इन एयरक्राफ्ट की सेफ और कंफर्ट लैंडिंग के लिए कहीं अधिक बड़े रनवे की जरूरत होती है.
अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मानकों की मानें तो इन एयरक्राफ्ट्स की सुरक्षित लैंडिंग के लिए कम से कम 2300 मीटर रनवे होना चाहिए. पटना का रनवे एफएए के मानकों के हिसाब से इन एयरक्राफ्ट्स की लैंडिंग के लिए उपयुक्त नहीं है. यदि ऐसा है तो सवाल यह भी बनता है कि क्या पटना एयरपोर्ट पर हर लैंडिंग के साथ सैकड़ों जानों की एक नई बाजी लगती है?
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें