Last Updated:January 19, 2026, 09:42 IST
Delhi Earthquake Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह ही तेज हलचल मच गई. यहां भूकंप के झटकों से लोग कांप गए. सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 तीव्रता मापी गई है.
सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई. सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में स्थित था. इस भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर बताई गई है.
ये भूकंप के झटके हल्के थे, जिससे कहीं से भी किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई, लेकिन सुबह-सुबह धरती के हिलने से कई इलाकों में लोग सहम गए. कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें कुर्सी और पंखे हिलते हुए महसूस हुए, जबकि कई लोग घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है. आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
— Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 19, 2026
भूकंप के झटके एक बार फिर याद दिलाते हैं कि दिल्ली-एनसीआर भूकंप संवेदनशील जोन-4 में आता है और यहां भूकंप के बड़े झटके कभी भी आ सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे झटके बड़े भूकंप का संकेत भी हो सकते हैं, इसलिए लोगों को तैयार रहना चाहिए. अभी तक कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सुबह के इस झटके ने लोगों को डरा दिया है.
इससे पहले बुधवार 14 जनवरी को भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूंकप का केंद्र हरियाणा के सोनीपत स्थित गोहाना था, जिसकी तीव्रता रीक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. इस भूकंप के झटके दिल्ली तक झटके महसूस किए गए और कई लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए थे.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2026, 09:04 IST

2 hours ago
