ठंड में पशुओं को सर्दी से बचाने के जरूरी उपाय, सेहत रहेगी दुरुस्त, नहीं पड़ेगा सर्दी का असर

2 hours ago

X

सर्दी

ठंड में पशुओं को सर्दी से बचाने के जरूरी उपाय, सेहत रहेगी दुरुस्त

arw img

Animal Husbandry: ठंड के मौसम में पशुओं की देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है, क्योंकि कम तापमान का सीधा असर उनके स्वास्थ्य और दूध उत्पादन पर पड़ता है. इस मौसम में दुधारू पशुओं को संतुलित आहार देना आवश्यक है. जिसमें प्रोटीन, खनिज तत्व, विटामिन और फैट की पर्याप्त मात्रा हो. पशुओं के रहने के स्थान को साफ और सूखा रखना भी बहुत जरूरी है. ताकि नमी से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके. पशु चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार के अनुसार रात में 100 वोल्ट के पीले बल्ब या लैंप का उपयोग कर तापमान नियंत्रित किया जा सकता है. ठंडी हवा से बचाव और रोज 2–3 घंटे धूप दिलाना जरूरी है. जरूरत पड़ने पर हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल सावधानी से करें. ताकि पशु स्वस्थ रहें और दूध उत्पादन बना रहे.

Last Updated:January 19, 2026, 11:29 ISTकृषिआजमगढ़

Read Full Article at Source