₹13000 करोड़ की ड्रग तस्‍करी: दिल्‍ली पुलिस का 1600 KM दूर स्‍पेशल ऑपरेशन, हत्‍थे चढ़ा आरोपी

2 hours ago

Last Updated:January 19, 2026, 11:36 IST

 दिल्‍ली पुलिस का 1600 KM दूर स्‍पेशल ऑपरेशन13000 करोड़ रुपये मूल्‍य की ड्रग तस्‍करी मामले में दिल्‍ली पुलिस स्‍पेशल सेल की टीम ने सिक्‍किम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो/Reuters)

Delhi Drug Racket: दिल्‍ली ड्रग रैके मामले में बड़ा एक्‍शन लिया गया है. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने 13000 करोड़ रुपये की कोकीन बरामदगी मामले में सिक्किम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उम्‍मीद है कि उससे पूछताछ के बाद इस मामले में कई खुलासे हो सकते हैं. हजारों करोड़ के ड्रग्‍स रैकेट का मास्‍टरमाइंड भारत से फरार हो गया है. उसकी तलाश कर उसे भारत लाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि भारत सरकार ने ड्रग तस्‍करी के खिलाफ सख्‍त रुख अपना लिया है. नेशनल सिक्‍योरिटी के लिए इसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. पिछले कुछ सालों में विभिन्‍न जांच एजेंसियों ने अभी तक हजारों करोड़ रुपये मूल्‍य के नशीले पदार्थ की बरामदगी कर चुकी हैं. इस दिशा में कार्रवाई लगातार जारी है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 19, 2026, 11:36 IST

homedelhi

₹13000 करोड़ की ड्रग तस्‍करी: दिल्‍ली पुलिस का 1600 KM दूर स्‍पेशल ऑपरेशन

Read Full Article at Source