Last Updated:January 19, 2026, 08:59 IST
Karnataka Cold Wave Alert: उत्तर और पूर्वी भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है. लोग घरों से निकलने से भी कतराने लगे हैं. वहीं, घने कोहरे की वजह से रेल, हवाई और सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ा है. दर्जनों ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं तो एयर ट्रैफिक भी चरमरा गया है.
Karnataka Cold Wave Alert: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोहरा और धुंध भी देखा जा रहा है. (फोटो: PTI)Karnataka Cold Wave Alert: कर्नाटक में मौसम दिन-ब-दिन करवट बदल रहा है. कभी अधिकतम तापमान दर्ज हो रहा है तो अगले ही दिन न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट देखी जा रही है. कहीं हल्की बारिश तो कहीं ठंडी हवाओं ने लोगों को सतर्क कर दिया है. इसी क्रम में मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में शीत लहर को लेकर चेतावनी जारी की है. उत्तर भारत में जारी भीषण ठंड का असर अब दक्षिण भारत तक महसूस किया जा रहा है. इसका सीधा प्रभाव बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में देखा जा रहा है. राजधानी बेंगलुरु में न्यूनतम तापमान गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे सुबह के समय लोग घरों से निकलने में हिचक रहे हैं. ठंडी हवाओं के साथ कोहरा और बादलों की मौजूदगी ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है.
मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि बेंगलुरु और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज और कल तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, भारी बारिश की आशंका नहीं जताई गई है, लेकिन ठंडी हवा और कम तापमान के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता रखने को कहा गया है. उधर, उत्तर आंतरिक कर्नाटक के जिलों में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहने की उम्मीद है. दिन में धूप खिली रहेगी और तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा. रायचूर और कलबुर्गी जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हालांकि रात के समय ठंड का असर महसूस किया जा सकता है.
कोस्टल इलाके में कैसा रहेगा मौसम?
तटीय कर्नाटक में मौसम अन्य हिस्सों की तुलना में थोड़ा गर्म बना हुआ है. मंगलुरु और कारवार में तापमान 23 डिग्री से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. यहां उमस बनी रह सकती है, लेकिन ठंड का असर अपेक्षाकृत कम है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. लोगों को बदलते मौसम के अनुरूप सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने भी नागरिकों से मौसम अपडेट पर नजर रखने और जरूरत पड़ने पर सतर्क रहने की अपील की है.
दिसंबर में भी तल्ख रहा था मौसम का तेवर
दिसंबर 2025 में भी कर्नाटक में मौसम का तेवर तल्ख रहा था. दैनिक मौसम आंकड़ों से मिले संकेत के अनुसार, उत्तर कर्नाटक में रात के तापमान में पहले ही तेज गिरावट हुई थी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत से आने वाली शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है. खुले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का असर अधिक महसूस होने की संभावना है, खासकर सुबह और देर रात के समय. किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने फसलों और पशुओं को ठंड से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने को कहा है. विशेष रूप से सब्जी, फूलों की खेती और छोटे पशुओं पर ठंड का असर अधिक पड़ सकता है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Bangalore,Bangalore,Karnataka
First Published :
January 19, 2026, 08:59 IST

1 hour ago
