Today: नेपाल में अंतरिम सरकार का रास्ता साफ होता दिख रहा है. पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व में नई सरकार बन सकती हैं. इस बीच फ्रांस में बवाल नहीं थम रहा है. उधर, पोलैंड नया जंग का मैदान बन गया है. देश में आज प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दौरा पर जाएंगे. वह उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण और अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. पीएम वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे. उधर, बिहार में महागठबंधन में सीएम चेहरा पर पेंच फंसता दिख रहा है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने फिर सीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जनता तय करेगी कौन बनेगा सीएम. ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों पर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहिए.
September 11, 2025 13:48 IST
राहुल गांधी की सुरक्षा चूक को लेकर CRPF के डीजी सिक्योरिटी ने लिखा पत्र
CRPF के वीवीआईपी सिक्योरिटीसी के प्रमुख सुनील जून ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को पत्र लिखा है. 10 सितंबर को पत्र लिखकर CRPF अधिकारी ने राहुल गांधी पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं मानने का आरोप लगाया है. पत्र में CRPF वीवीआईपी सुरक्षा प्रमुख ने राहुल गांधी के रवैए की शिकायत की है. सुनील जून ने आरोप लगाया है राहुल गांधी अपनी सिक्योरिटी को लेकर गंभीरता नहीं बरत रहे. राहुल गांधी Z+ के साथ ASL सुरक्षा कैटिगरी के प्रोटेक्शन में आते हैं लेकिन उसके कायदे कानून का उल्लंघन करते हैं. CRPF सिक्योरिटी के यलो बुक प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना बताए विदेश यात्रा पर जाने की शिकायत भी किया गया है.
September 11, 2025 12:13 IST
सोनिया गांधी के खिलाफ दायर शिकायत पर आ सकता है फैसला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सोनिया गांधी का नाम भारतीय नागरिक बनने से पहले ही मतदाता सूची में दर्ज करा दिया गया था. यह याचिका विकास त्रिपाठी की ओर से दायर की गई है. दायर याचिका में दावा किया गया है कि सोनिया गांधी का नाम 1980 में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल किया गया था. जबकि आधिकारिक तौर पर वह अप्रैल 1983 में भारतीय नागरिक बनीं. याचिका में कहा गया है कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है, लेकिन 1980 में सोनिया गांधी की स्थिति अलग थी.
September 11, 2025 12:11 IST
प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर SC में 10वें दिन सुनवाई जारी
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में केंद्र सरकार की ओर से बहस जारी है. केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने साफ किया कि राज्यपाल किसी विधेयक को पुनर्विचार के लिए लौटाते समय उसकी स्वीकृति न लेने की औपचारिक घोषणा भी करते हैं. अनुच्छेद 200 के प्रावधान एक के तहत लौटाए गए विधेयक के साथ भेजा गया राज्यपाल का संदेश पुनर्विचार के दायरे को निर्धारित करेगा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह भी साफ किया कि जिन विधेयकों पर उसी वर्ष पुनर्विचार करके राज्यपाल को स्वीकृति के लिए वापस भेजा गया था, उनकी मूल विधेयक संख्या वही रहेगी. हालांकि यदि विधानमंडल अगले वर्ष विधेयक पर पुनर्विचार करता है, तो विधेयक संख्या भिन्न होगी.
September 11, 2025 12:08 IST
Nepal News: नेपाली कांग्रेस ने मांगी माफी
Nepal News: नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने कहा कि संविधान की निरंतरता बनाए रखते हुए संशोधन संभव है. बाहर जाकर समाधान खोजा गया तो संकट और गहराएगा. इसके साथ ही थापा ने माफी मांगी और सुधार का वादा किया.
September 11, 2025 11:08 IST
Today: कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले में आरोप तय करने पर फैसला 13 अक्तूबर को
Today: कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले में आरोप तय करने को लेकर अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई पूरी हुई. दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने आरोप तय करने पर आदेश सुरक्षित रख लिया है. राउज ऐवन्यू कोर्ट मामले में 13 अक्टूबर को आदेश देगा.
September 11, 2025 11:05 IST
Today: नेपाल की जेलों से 15,000 कैदी फरार
Today: नेपाल में उथल-पुथल के बीच 15,000 कैदी जेल से फरार. सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है. इनमें से 22 कैदी उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर, 10 बिहार में और 3 बंगाल में पकड़े गए. रामेछाप में जेल से भागने की कोशिश के दौरान नेपाली सेना की गोलीबारी में 2 कैदियों की मौत और 10 घायल.
September 11, 2025 11:03 IST
Today: नेपाल से भारतीय सीमा की ओर भाग रहे कैदी
Today: नेपाल की जेल से भागे कैदी भारतीय सीमाओं की ओर बढ़ रहे हैं. इस इंटेलिजेंस इनपुट के मिलने के बाद से भारत नेपाल सीमा पर संबंधित एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. गिरफ्तार कैदियों की तादात बढ़ सकती है.
September 11, 2025 09:53 IST
Today: आप विधायक मेहराज मलिक को जेल भेजने के बाद बवाल
Today: जम्मू-कश्मीर में आप के इकलौते विधायक मेहराज मालिक पर PSA लगाया गया है. उन्हें कठुआ जेल भेजे जाने के बाद बवाल मच गया है. इस कारण इंटरनेट तीसरे दिन भी ठप रहा. वह 18 मुकदमों में घिरे गए हैं. मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही डोडा के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. समर्थकों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव तक कर दिया.
September 11, 2025 09:13 IST
Today: 650 करोड़ के फर्जी टैक्स क्रेडिट मामले में ईडी का एक्शन
Today: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), गुवाहाटी ने 650 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) मामले में अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और तेलंगाना में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है. यह कार्रवाई फर्जी चालान और शेल कंपनियों के जरिए जीएसटी धोखाधड़ी से जुड़ी है. ईडी की जांच में फर्जी फर्मों के नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जो बिना वास्तविक लेनदेन के आईटीसी का दुरुपयोग कर रहे थे. यह अभियान मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी के खिलाफ चल रही व्यापक जांच का हिस्सा है. जांच में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.
September 11, 2025 09:11 IST
Today: नेपाल में अंतरिम सरकार को लेकर आज फिर होगी बैठक
Today: अंतरिम सरकार को लेकर आज भी नेपाल में बैठक होगी. ज्यादातर लोग सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार की मुखिया के तौर पर देखना चाहते हैं. काठमांडू के मेयर बालेंद्र ने भी कुर्की का समर्थन किया है.