Last Updated:September 11, 2025, 08:13 IST
मड्दूर में गणेश विसर्जन रैली के दौरान बीजेपी एमएलसी सी.टी. रवि ने मुसलमानों को लेकर भड़काऊ बयान दिया और 'सिर कलम' करने तक की धमकी दी. इस बयान पर डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि उनका का...और पढ़ें

Karnataka: कर्नाटक के मांड्या जिले के मड्दूर में आयोजित गणेश विसर्जन रैली के दौरान बीजेपी के MLC सी.टी. रवि के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. रवि ने अपने भाषण में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी करते हुए कहा कि “अगर मुसलमान ठीक से रहें तो हिंदू उनका सम्मान करेंगे, लेकिन अगर चुनौती देंगे तो उनका सिर भी धड़ से अलग कर देंगे.”
गणेश विसर्जन रैली में भड़काऊ भाषण
दरअसल, यह रैली हिंदुत्व संगठनों ने रविवार रात मड्दूर शहर में हुई कथित पथराव की घटना के विरोध में आयोजित की थी. इस दौरान सी.टी. रवि ने भाषण देते हुए कहा, “हम यहां पैदा हुए हैं, आप कहीं और से आए हैं. हमें अपनी ताकत दिखाने की कोशिश मत करो. हम जानते हैं कैसे ताकत दिखानी है और जरूरत पड़ी तो सिर भी कलम कर सकते हैं. अगर कोई भाई कहेगा तो हम झुकेंगे, लेकिन अगर चुनौती देगा तो हम मुकाबला करना भी जानते हैं.”
डिप्टी सीएम का पलटवार
इस विवाद पर उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी के पास करने को कोई काम नहीं है. बस राजनीति करना, लोगों को बांटना और आग लगाना ही उनका काम है.” उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी के नेता सिर्फ माहौल खराब करने और लोगों को भड़काने के लिए मड्दूर पहुंचे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 11, 2025, 08:13 IST