BJP नेता और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी के ठिकानों पर ED का छापा, कैश और सोना जब्त

1 hour ago

Last Updated:December 19, 2025, 16:16 IST

BJP नेता और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी के ठिकानों पर ED का छापा, कैश और सोना जब्तR_HR_PANIPAT_BJP_ED_RAID_19DEC_SUMIT

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में ईडी की टीम ने भाजपा नेता के घर पर रेड डाली है. डंकी रूट से अमेरिका भेजने के आरोपों में ईडी की टीम ने पानीपत में दस्तक दी, इस दौरान अहर-कुराना गांव में भाजपा नेता बलवान शर्मा, पंचायत सचिव प्रवीण उर्फ फोर्ड व एजेंट प्रदीप के कई ठिकानों पर छापे मारे गए.

बताया जा रहा है कि ईडी ने इन ठिकानों से 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी, 300 किलो चांदी, 6 किलो सोना और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं. साथ ही लैपटॉप, कंप्यूटर और रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैं. पंचायत सचिव प्रवीण उर्फ फोर्ड, खेल कोटे से सरकारी नौकरी में आया और वह सर्कल कबड्डी खिलाड़ी रहा है.

गौरतलब है कि ईडी ने गुरुवार को हरियाणा के पानीपत, पिहोवा और पंजाब, दिल्ली समेत 13 व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की. ईडी की जालंधर जोनल ऑफिस की अलग-अलग टीमों ने रिची ट्रैवल्स (जालंधर), तरुण खोसला (दिल्ली), बलवान शर्मा (पानीपत) से जुड़े व्यवसायिक और आवासीय परिसरों में तलाशी ली. ये कार्रवाई उन सूचनाओं के आधार पर की गई, जिनमें 330 भारतीयों को फरवरी 2025 में अमेरिका की ओर से भारता भेजा गया था.

कुरुक्षेत्र में भी मारी थी रेड

इससे पहले, कुरुक्षेत्र में भी ईडी की टीम ने रेड मारी थी और पिहोवा का एजेंट फरार हो गया था. ईडी की रेड में हिमाचल, हरियाणा और पंजाब के आरोपी रडार पर हैं.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Panipat,Panipat,Haryana

First Published :

December 19, 2025, 16:16 IST

homeharyana

BJP नेता और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी के ठिकानों पर ED का छापा, कैश और सोना जब्त

Read Full Article at Source