Last Updated:March 03, 2025, 17:03 IST
Karnataka News: भाजपा ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में जबरदस्त सफलता हासिल की है. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र और दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बन गई है. अब कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में दो फाड़ जैसी स्थ...और पढ़ें

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और सीएम सिद्दारमैया के बीच जारी कलह बढ़ती ही जा रही है.
हाइलाइट्स
कर्नाटक कांग्रेस में उथल-पुथल का दौर लगातार जारीडिप्टी सीएम शिवकुमार ने ताल ठोक बढ़ाई हलचलप्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी की पैनी नजरनई दिल्ली/बेंगलुरु. हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली तक में बीजेपी की सरकार बन चुकी है. वहीं, कर्नाटक राजनीतिक उथल-पुथल की ओर बढ़ रहा है. कांग्रेस का अंदरुनी कलह शांत नहीं हो रहा है. देश के गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर अमित शाह के साथ मंच साझा करने के बाद से कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के करीबी ने जब कांग्रेस के दिग्गज नेता पर निशाना साधा तो शिवकुमार ने भी ताल ठोक दी. प्रदेश् के डिप्टी सीएम ने कहा कि वह मरते दम तक हिन्दू रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार 2 मार्च 2025 को यह दावा करके राजनीतिक बखेड़ा खड़ा कर दिया कि डीके शिवकुमार दिसंबर तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. वहीं, बीजेपी का टॉप लीडरशिप कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है.
दरअसल, इन दिनों कांग्रेस शासित कर्नाटक में सियासी उथल-पुथल का दौर चल रहा है. कांग्रेस में दो गुट बनता हुआ दिखाई दे रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री सिद्दारमैय हैं तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हैं. दूसरी तरफ, कर्नाटक के सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी पैनी नज़र बनाए हुए है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के हाल के बयानों और सियासी रुख पर भाजपा नजर बनाए हुए है. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करने के बाद से ही डीके शिवकुमार अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं. बता दें कि कर्नाटक सरकार में कुर्सी की लड़ाई भी काफी दिनों से चल रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 03, 2025, 16:59 IST