Last Updated:December 17, 2025, 13:55 IST
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के हाई-कमिश्नर मोहम्मद रियाज हमिदुल्ला को तलब किया है. India-Bangladesh News: बांग्लादेश में जबसे लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई शेख हसीना की सरकार को साजिश के तहत सत्ता से बेदखल किया गया है, पड़ोसी देश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मोहम्मद यूनुस के शासनकाल में भारत-बांग्लादेश के रिश्ते अभी तक के निचले स्तर तक पहुंच चुका है. बांग्लादेशी नेताओं की ओर से लगातार भारत विरोधी और उकसावे वाले बयान दिए जा रहे हैं. अब भारत ने इसको लेकर सख्त रुख अपना लिया है. विदेश मंत्रालय ने बुधवार 17 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश के हाई-कमिश्नर मोहम्मद रियाज हमिदुल्ला को तलब कर ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा और सेवन सिस्टर्स (पूर्वोत्तर के 7 राज्यों) पर बांग्लादेशी नेताओं की ओर से की गई बयानबाजी पर अपना ऐतराज और नाखुशी जताई है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 17, 2025, 13:55 IST

1 hour ago
