6800 KMPH की प्रचंड रफ्तार, F-35 और Su-57 जैसे जेट को तबाह करने की क्षमता

8 hours ago

Last Updated:November 08, 2025, 06:22 IST

Project Kusha Air Defence System: मॉडर्न वॉरफेयर में एयर थ्रेट आम बात हो चुकी है. आर्मी की भूमिका सीमित हुई है और जमीन के बजाय आसमान में युद्ध लड़ा जाने लगा है. ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही रूस-यूक्रेन और इजरायल-ईरान टकराव में इसका नमूना देखने को मिला है. इसे देखते हुए अन्‍य देशों के साथ भारत ने भी अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को अपग्रेड और मजबूत करने की मुहिम को तेज कर दिया है.

6800 KMPH की प्रचंड रफ्तार, F-35 और Su-57 जैसे जेट को तबाह करने की क्षमताDRDO प्रोजेक्‍ट कुश पर काम कर रहा है. यह एयर डिफेंस सिस्‍टम F-35 और Su-57 जैसे स्‍टील्‍थ थ्रेट को भी इंटरसेप्‍ट करने में सक्षम है. (फाइल फोटो/PTI)

Project Kusha Air Defence System: 21वीं सदी में युद्ध का स्‍वरूप पहले के मुकाबले काफी बदल चुका है. कुछ दशक पहले आर्मी यानी थलसेना को किसी भी देश की सुरक्षा की रीढ़ मानी जाती थी. बदले हालात में युद्ध या सशस्‍त्र टकराव की तस्‍वीर बदल चुकी है. आर्मी को अब एयरफोर्स ने काफी हद तक रिप्‍लेस कर दिया है. जमीनी के बजाय हवाई लड़ाई ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो चुकी है. फाइटर जेट, ड्रोन, मिसाइल आदि की भूमिका अहम हो चुकी है. नेवी का रोल भी बढ़ा है. कुल मिलाकर एयर थ्रेट काफी बढ़ चुका है. ऐसे में हवाई हमलों से निपटने के उपाय भी तलाशे जाने लगे हैं और एयर डिफेंस सिस्‍टम की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्‍ता दोबारा संभालने के बाद लाखों करोड़ की लागत से गोल्‍डन डोम वायु रक्षा प्रणाली डेवलप करने के प्रस्‍ताव को हरी झंडी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्‍त 2025 को लाल किला से ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ लॉन्‍च करने का ऐलान किया गया, ताकि देश की हवाई सुरक्षा को दुश्‍मनों के लिए अभेद्य बना दिया जाए. किसी भी तरह के एयर थ्रेट को आसमान में ही निष्क्रिय कर दिया जाए. इस दिशा में लगातार काम चल रहा है. भारत ने रूस से S-400 एयर डिफेंस खरीदा है. इसके साथ ही देसी तकनीक के दम पर भी स्‍वदेशी एयर डिफेंस सिस्‍टम डेवलप किया जा रहा है.

दरअसल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) प्रोजेक्‍ट कुश पर काम कर रहा है, जिसके तहत हाइपरसोनिक एयर-डिफेंस कवच डेवलप किया जा रहा है. यह 350 किलोमीटर तक के थ्रेट को इंटरसेप्‍ट कर उसे तबाह करने में सक्षम है. यह सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्‍टम है, जो मैक 5.5 (तकरीबन 6800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) की गति से दुश्‍मनों को टार्गेट कर सकता है. भारत की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाई देने वाले प्रोजेक्‍ट कुश (Kusha SAM) की ताकत और तकनीकी क्षमताओं का खुलासा हुआ है. DRDO ने बताया है कि यह लंबी दूरी की सतह-से-आकाश मिसाइल (Surface-to-Air Missile) प्रणाली मैक 5.5 की हाइपरसोनिक गति से उड़ान भरने में सक्षम है और 350 किलोमीटर की रेंज तक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों (IRBM) को इंटरसेप्‍ट कर सकती है. यह प्रणाली देश की बहुस्तरीय वायु रक्षा संरचना को मजबूत करेगी और रूस की S-500 जैसी अत्याधुनिक प्रणालियों के समकक्ष मानी जा रही है.

प्रोजेक्‍ट कुश के तहत डेवलप मिसाइल हाइपरसोनिक रफ्तार से दुश्‍मनों के टारगेट को न्‍यूट्रलाइज करेगा. (फाइल फोटो)

F-35 और Su-57 जैसे स्‍टील्‍थ थ्रेट से निपटने में सक्षम

प्रोजेक्‍ट कुश के तहत डेवलप सिस्‍टम 4 किमी प्रति सेकेंड की रफ्तार से आती बैलिस्टिक मिसाइल को भी मार गिरा सकता है. DRDO के अनुसार, कुश को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह 2,500–3,000 किलोमीटर रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को उनके फिर से प्रवेश (re-entry) के चरण में 4 km/s की गति पर इंटरसेप्ट कर सके. यह इंटरसेप्शन 30 किलोमीटर ऊंचाई तक संभव है. मिसाइल एक ड्यूल-पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर और थ्रस्ट-वेक्टर कंट्रोल तकनीक से लैस है, जो उसे उड़ान के दौरान दिशा सुधार (mid-course corrections) की क्षमता देती है. कुश एयर डिफेंस सिस्‍टम स्‍टील्‍थ थ्रेट को भी इंटरसेप्‍ट कर उसे न्‍यूट्रलाइज कर सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि F-35 और Su-57 जैसे पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट के वार को भी नाकाम किया जा सकेगा.

हिट-टू-किल

बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्शन के दौरान कुशा एक विशेष किल व्हिकल का उपयोग करता है, जिसमें RF और IR सीकर लगे हैं. यह हर मौसम में जाम-प्रतिरोधी तरीके से लक्ष्य को पकड़ता है. इस प्रणाली में विस्फोटक वॉरहेड पर निर्भरता नहीं है, बल्कि मिसाइल लक्ष्य को सीधे टकराकर नष्ट करती है, जिससे सफलता की दर 80-90% तक रहती है. इससे लड़ाकू विमान, क्रूज मिसाइल और हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हिकल भी नहीं बच पाएंगे. कुश सिर्फ बैलिस्टिक मिसाइल का खतरा ही नहीं रोकेगा, बल्कि फाइटर जेट्स, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हिकल को भी नाकाम कर सकता है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 08, 2025, 06:22 IST

homenation

6800 KMPH की प्रचंड रफ्तार, F-35 और Su-57 जैसे जेट को तबाह करने की क्षमता

Read Full Article at Source