Last Updated:December 19, 2025, 18:24 IST
Bluebird 6 ISRO Launch: इसरो 24 दिसंबर को अपने 'बाहुबली' LVM3 रॉकेट से अमेरिकी कंपनी का 6.5 टन वजनी 'ब्लू बर्ड 6' सैटेलाइट लॉन्च करेगा. यह LVM3 द्वारा ले जाया जाने वाला अब तक का सबसे भारी पेलोड है. यह सैटेलाइट सीधे अंतरिक्ष से मोबाइल नेटवर्क प्रदान करेगा.
अमेरिकी कंपनी का सबसे भारी सैटेलाइट लेकर उड़ेगा इसरो का बाहुबली. (फोटो : ब्लूबर्ड/ISRO)नई दिल्ली: क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर की शाम) पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक नया कीर्तिमान रचने जा रहा है. भारत का सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3, जिसे प्यार से ‘बाहुबली’ कहा जाता है, अपनी अब तक की सबसे भारी उड़ान भरने के लिए तैयार है. यह रॉकेट अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेसमोबाइल के 6.5 टन वजनी ‘ब्लू बर्ड 6’ सैटेलाइट को लेकर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा. यह इसरो का 2025 का सबसे अहम और हाई-प्रोफाइल कमर्शियल मिशन माना जा रहा है. इस लॉन्च के साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी की दुनिया हमेशा के लिए बदल जाएगी क्योंकि यह सैटेलाइट सीधे स्पेस से आपके स्मार्टफोन को नेटवर्क देगा. नासा और स्पेसएक्स के दबदबे के बीच एक अमेरिकी कंपनी का इसरो पर भरोसा जताना भारत की बढ़ती अंतरिक्ष ताकत का सबसे बड़ा सबूत है.
आखिर क्रिसमस की शाम ही क्यों चुना गया इस ऐतिहासिक मिशन के लिए?
इसरो ने इस साल के अपने सबसे बड़े मिशन के लिए 24 दिसंबर की तारीख तय की है. यह लॉन्च श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगा. पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं क्योंकि यह मिशन कई मायनों में खास है. इसरो का LVM3 रॉकेट जिसे ‘बाहुबली’ कहा जाता है, उसका ट्रैक रिकॉर्ड अब तक 100% सफल रहा है. इसी भरोसे के चलते अमेरिकी कंपनी ने अपने सबसे कीमती सैटेलाइट के लिए इसे चुना है.
इसरो का ‘बाहुबली’ LVM3 रॉकेट. (File Photo)
यह लॉन्च इसरो की कमर्शियल विंग न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के जरिए हो रहा है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर होने वाला यह धमाका भारत को ग्लोबल स्पेस मार्केट में एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर स्थापित करेगा. यह बाहुबली रॉकेट की साख को और भी मजबूत करने वाला मिशन साबित होगा.
6.5 टन के वजन के साथ बाहुबली रॉकेट के लिए क्या है सबसे बड़ी चुनौती?
इस मिशन की सबसे बड़ी खास बात इसका पेलोड है. एएसटी स्पेसमोबाइल का ब्लू बर्ड 6 सैटेलाइट 6.5 टन वजनी है. यह LVM3 द्वारा लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित किया जाने वाला अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट होगा. भारत का यह रॉकेट 43.5 मीटर लंबा है और इसका खुद का वजन 642 टन है. यह भारी-भरकम सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए ही बना है. यह LEO में 10 टन और जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में 4 टन वजन ले जा सकता है. ब्लू बर्ड 6 एएसटी स्पेसमोबाइल के नेक्स्ट-जेनरेशन सैटेलाइट बेड़े का पहला सिपाही है. इसे सफलतापूर्वक ऑर्बिट में पहुंचाना इसरो के लिए साख का सवाल है. क्योंकि इसके बाद और भी कई लॉन्च कतार में हैं.स्पेस में खुलने वाला 2400 स्क्वायर फीट का एंटीना कैसे बदलेगा आपकी दुनिया?
यह कोई साधारण सैटेलाइट नहीं है. एक बार जब यह अपनी कक्षा में पहुंच जाएगा तो इसमें लगा एक विशाल एंटीना खुलेगा. यह लो अर्थ ऑर्बिट में तैनात अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल ‘फेज़्ड एरे’ एंटीना होगा. इसका आकार करीब 2400 स्क्वायर फीट होगा. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना विशाल होगा. यह कंपनी के पुराने ब्लू बर्ड 1-5 सैटेलाइट्स के मुकाबले साढ़े तीन गुना बड़ा है. कंपनी का दावा है कि इसकी डेटा कैपेसिटी 10 गुना ज्यादा होगी. इसका मकसद दुनिया का पहला स्पेस-बेस्ड सेल्युलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क बनाना है. यह सीधे आम लोगों के स्मार्टफोन्स से कनेक्ट होगा. यानी बिना मोबाइल टावर के आपको नेटवर्क मिलेगा.On December 6, BlueBird 6 was encapsulated and timely handed off to the launcher for liftoff. The exact December launch date will be announced in the coming days.
This launch marks the beginning of our launch campaign, with a launch every forty-five days on average during 2026.… pic.twitter.com/wVwLfVXcMj
स्पेसएक्स को छोड़कर अमेरिकी कंपनी ने भारत के बाहुबली को क्यों चुना?
स्पेस इंडस्ट्री में एएसटी स्पेसमोबाइल बड़ा नाम है. यह कंपनी अब तक अपने कई लॉन्च के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का इस्तेमाल करती आई है. लेकिन इस खास मिशन के लिए उसने भारत के LVM3 को चुना है. वनवेब (OneWeb) के बाद एएसटी स्पेसमोबाइल दूसरी बड़ी ब्रॉडबैंड कंपनी है जो LVM3 की सवारी कर रही है. इससे पहले इसरो ने वनवेब के 72 सैटेलाइट्स को दो बार में सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. अमेरिकी कंपनी के सीईओ हाबेल एवेलेन का कहना है कि वे स्पेस कनेक्टिविटी में अमेरिका का नेतृत्व दिखाना चाहते हैं. लेकिन इसके लिए उन्होंने भारतीय रॉकेट पर भरोसा जताया है. यह भारत की ‘हेवी-लिफ्ट’ क्षमता का लोहा मनवाता है.
क्या भविष्य में और भी ऐसे भारी सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी है?
एएसटी स्पेसमोबाइल का प्लान बहुत बड़ा है. कंपनी तेजी से अपने सैटेलाइट्स की संख्या बढ़ा रही है. 2026 की शुरुआत तक 40 सैटेलाइट्स के बराबर हार्डवेयर तैयार हो जाएगा. कंपनी ने 2026 की पहली तिमाही के अंत तक पांच और ऑर्बिटल लॉन्च की योजना बनाई है. हालांकि वे लॉन्च फिलहाल स्पेसएक्स के रॉकेट से होने की उम्मीद है. लेकिन इस पहले और सबसे भारी सैटेलाइट की जिम्मेदारी इसरो के कंधों पर है.
About the Author
दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह News18 हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 18:20 IST

1 hour ago
