4 किस्तों में मिलेगा महंगाई भत्ता, HRTC की BOD की मीटिंग के फैसले जानिये

6 hours ago

Last Updated:December 19, 2025, 08:00 IST

4 किस्तों में मिलेगा महंगाई भत्ता, HRTC की BOD की मीटिंग के फैसले जानियेएचआरटीसी के कर्मचारियों को 31 मार्च तक 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बक़ाया राशि देने का एलान, डिप्टी सीएम ने की घोषणा

शिमला. हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की. डिप्टी सीएम ने एलान किया कि 31 मार्च, 2026 तक एचआरटीसी के कर्मचारियों के 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बक़ाया राशि का भुगतान किया जाएगा.  ये भुगतान 4 किश्तों में किया जाएगा. साथ ही कर्मचारियों के 6 माह के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान करने की भी बात कही, इसके लिए डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

डिप्टी सीएम ने गुरुवार को शिमला के पीटरहॉफ में एचआरटीसी के निदेशक मंडल की 162वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणा की. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने ‘हिम बस पोर्टल’ का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से लोग अब हिम कार्ड ऑनलाइन बनवा सकेंगे, जिन्हें डाक के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने इसके अलावा हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन एवं बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण की निदेशक मंडल की भी बैठक की. बैठक में एसेट मैनेजमेंट एप्लिकेशन और HIMBUS कार्ड पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया, जिससे अब घर बैठे सभी प्रकार के पास और कार्ड ऑनलाइन बनाने की सुविधा के साथ-साथ लोकमित्र केंद्रों में भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

बैठक में एचआरटीसी ने वेतन खातों के साथ क्रेडिट स्कोर की सुविधा के लिए एक्सिस बैंक, यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत टिकट बुकिंग के लिए एक कॉमन सर्विस सेंटर भी स्थापित किया जाएगा. वर्तमान में राज्य में लगभग 6000 सीएससी कार्यरत हैं.
‘एसेट मैनेजमेंट एप्लिकेशन’ के जरिए बस अड्डों के संचालन, रख-रखाव और परिसंपत्तियों की निगरानी को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश भर के बस अड्डों पर 410 दुकानें किराए पर आवंटित की गई हैं, जिससे हर माह 45 लाख रुपये की आय होती है.

बैठक में ठियोग बाज़ार में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं पार्किंग कॉम्प्लेक्स, मंडी बस अड्डे में कार पार्किंग और मल्टीपरपज़ हॉल के निर्माण का फै़सला लिया गया. उप मुख्यमंत्री ने थुनाग, दाड़लाघाट, हमीरपुर, बैजनाथ, भोरंज और फतेहपुर, के बस अड्डों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए. उन्होंने बिलासपुर के मंडी-भराड़ी, जयसिंहपुर और चंबा के पुराने बस अड्डे में कार पार्किंग एवं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, बद्दी में नए बस अड्डों की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने और प्रस्तावित परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए. अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आर.डी. नजीम, उपाध्यक्ष एचआरटीसी अजय वर्मा, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी डॉ. निपुण जिंदल, निदेशक परिवहन नीरज कुमार, विशेष सचिव (वित्त) विजय वर्धन, विशेष सचिव पर्यटन विजय कुमार, विशेष सचिव (पीडब्ल्यूडी) हरबंस सिंह, निदेशक मंडल के सभी गै़र सरकारी सदस्य और एचआरटीसी एवं बीएसएमडीए के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

December 19, 2025, 08:00 IST

Read Full Article at Source