Last Updated:November 19, 2025, 10:49 IST
Jio with Gemini 3 : निजी सेक्टर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 5जी यूजर्स को गूगल के जेमिनी 3 एआई मॉडल का एक्सेस फ्री में दिया है. यूजर्स माई जियो ऐप पर जाकर इस एक्सेस को क्लेम कर सकते हैं.
जियो ने सभी 5जी यूजर्स को जेमिनी 3 की सर्विस मुफ्त दे दी है. नई दिल्ली. जियो यूजर्स के लिए कंपनी ने धमाकेदार ऑफर उतारा है. गूगल का एडवांस्ड एआई वर्जन जेमिनी 3 (Gemini 3) अब पूरी तरह मुफ्त मिलेगा. कंपनी ने बुधवार को बताया कि ऑफर 19 नवंबर से ही लागू हो जाएगा और सभी 5जी यूजर्स इसका एक्सेस ले सकेंगे. जेमिनी 3 गूगल का सबसे लेटेस्ट एआई वर्जन है. अभी तक इसका फायदा सिर्फ युवा यूजर्स को ही मिल रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी 5जी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है.
कंपनी ने बताया कि जियो ने अपने AI ऑफर में बड़ा अपडेट किया है. ऑफर के तहत अब Jio Gemini Pro Plan सभी जियो अनलिमिटेड 5G यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगा. इस प्लान में गूगल के नए और एडवांस Gemini 3 मॉडल को शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स को और भी शानदार AI का अनुभव मिलेगा. पहले यह ऑफर केवल युवा ग्राहकों तक ही सीमित था, लेकिन अब कंपनी ने इसे पूरे अनलिमिटेड 5G यूजर बेस तक बढ़ा दिया है. इसके साथ जियो ने एडवांस AI तकनीक को हर भारतीय के हाथों में पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
कब तक उपलब्ध रहेगा ऑफर
कंपनी ने बताया कि सभी जियो अनलिमिटेड 5G ग्राहक 18 महीनों तक Gemini Pro Plan का मुफ्त लाभ उठा सकेंगे. यह सुविधा 19 नवंबर 2025 से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी और MyJio ऐप में Claim Now पर क्लिक करते ही तुरंत एक्टिवेट हो जाएगी. इसका मतलब है कि अगर आप जियो का प्रीपेड सिम या पोस्टपेड प्लान यूज करते हैं तो माई जियो ऐप पर जाकर क्लेम के जरिये जेमिनी 3 का एक्सेस लिया जा सकता है.
35 हजार से ज्यादा है कीमत
जियो ने बताया कि गूगल के जिस एआई वर्जन को ऑफर के तहत मुफ्त में दिया जा रहा है, उसे 18 महीने तक यूज करने की बाजार कीमत 35,100 रुपये है. गौरतलब है कि जियो और गूगल जेमिनी ने पिछले दिनों एक करार किया था, जिसके तहत गूगल के एआई मॉडल का इस्तेमाल जियो यूजर कर सकेंगे. जियो ने अपने लिंक्डिन पोस्ट में लिखा, आज बड़ा दिन है, हम सबसे इंटेलीजेंट मॉडल जेमिनी 3 को पेश कर रहे हैं. अब जियो यूजर कठिन से कठिन समस्याओं का हल जेमिनी से पा सकेंगे. यह आपकी बातों और इरादों को बखूबी समझता है.
क्या बोली कंपनी
जियो ने बताया कि हम Google के पैमाने पर Gemini को लॉन्च कर रहे हैं. इसमें Gemini 3 को सर्च में AI मोड में अधिक जटिल तर्क और नए डायनामिक अनुभवों के साथ शामिल किया गया है. यह Gemini ऐप में AI स्टूडियो में डेवलपर्स के लिए और हमारे नए एजेंटिक डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म Google Antigravity में, और Vertex AI और Gemini Enterprise के माध्यम से एंटरप्राइजेज के लिए भी रोल आउट हो रहा है. इसका फायदा इन सभी को मिलेगा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 10:49 IST

2 hours ago
