खुल गया 4.5 किलोमीटर का भंगेल फ्लाईओवर, 5 मिनट में पूरा होगा घंटेभर का रास्‍ता

1 hour ago

Last Updated:November 19, 2025, 11:54 IST

Bhangel Elevated Flyover : 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भंगेल एलिवेटेड रोड को आम जनता के लिए खोल ही दिया गया. अब सूरजपुर से नोएडा सेक्‍टर 51 तक आने-जाने वालों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.

खुल गया 4.5 किलोमीटर का भंगेल फ्लाईओवर, 5 मिनट में पूरा होगा घंटेभर का रास्‍ताभंगेल एलिवेटेड रोड से नोएडा के कई सेक्‍टर में जाने वालों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा.

नई दिल्‍ली. नोएडा सेक्‍टर 37 से भंगेल और सूरजपुर होते हुए ग्रेटर नोएडा का सफर तो आपने भी किया होगा. इस रास्‍ते पर पड़ने वाले जाम से भी आपका सामना जरूर हुआ होगा. करीब 2 दशक से भी ज्‍यादा समय से लग रहे इस जाम का अब काम तमाम हो गया है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने भंगेल में बने 4.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड को आवाजाही के लिए खोल दिया है. अब ग्रेटर नोएडा से सूरजपुर और भंगेल के रास्‍ते नोएडा के कई सेक्‍टर्स तक पहुंचना आसान हो जाएगा और सुबह-शाम लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा.

भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण करीब 5 साल पहले शुरू हुआ था. कुछ महीने पहले यह तैयार भी हो गया था. लेकिन, अभी तक इसे शुरू न किए जाने पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्राधिकरण पर दबाव बनाया. नोएडा प्राधिकरण ने विरोध के दबाव में आकर आखिरकार मंगलवार से इस एलिवेटेड रोड को आम आदमी के लिए खोल ही दिया. अब इसका फायदा नोएडा के तमाम सेक्‍टर्स में आने-जाने वालों को मिलेगा.

12 साल पहले मिला था प्रस्‍ताव
भंगेल एलिवेटेड रोड को बनाने का प्रस्‍ताव साल 2013 में मिला था और इसका निर्माण जून, 2020 में शुरू हुआ. 7 साल की यह देरी फंड की कमी सहित तमाम अप्रूवल की वजह से हुई. पहले इसे बनाने की डेडलाइन दिसंबर, 2022 था, जिसे कई बार बढ़ाना पड़ा और आखिरकार 2025 में यह तैयार हो सका. 5 साल में तैयार हुए इस एलिवेटेड रोड की टाइमलाइन को कई बाद बदलना पड़ा. इस सड़क को बनाने वाली कंपनी यूपी स्‍टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अगस्‍त में इसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया और इसे नोएडा अथॉरिटी को सौंप दिया.

कई बार टला उद्घाटन
निर्माण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पहले योजना थी कि इसका उद्घाटन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से कराया जाए. इसके लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान 25 से 29 सितंबर के बीच प्‍लान बनाया गया था. बाद में इसे बढ़ाकर अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में किया गया, लेकिन यह भी काम नहीं किया. जबसे इसका निर्माण शुरू हुआ है, इसके आसपास रहने वाले दुकानदारों और निवासियों को 5 साल से जाम की समस्‍या का सामना करना पड़ रहा था.

क्‍यों हो रहा था उद्घाटन का इंतजार
वैसे तो यह एलिवेटेड रोड कुछ महीने पहले ही तैयार हो गया था, लेकिन इसके आधिकारिक उद्घाटन का इंतजार था. भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के नेता चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि हमें इसका इंतजार करते काफी समय हो गया था. लिहाजा अथॉरिटी के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया और बैरिकेटिंग को हटाकर इसे आम आदमी के लिए शुरू कर दिया गया. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम का कहना है कि अब इस एलिवेटेड रोड को मंगलवार को ही आम आदमी के लिए खोल दिया गया है. इसका आधिकारिक उद्घाटन बाद में किया जाएगा.

40 की जगह सिर्फ 5 मिनट लगेंगे
इस एलिवेटेड रोड को नोएडा सेक्‍टर 51 के पास अलघपुर पंप तक स्‍ट्रेच किया गया है, जहां से स्‍पेशल इकनॉमिक जोन तक जाना भी आसान होगा. इस 6 लेन फ्लाईओवर को बनाने में 608 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. इसके जरिये नोएडा से दादरी के बीच लगने वाला समय अब काफी कम हो जाएगा. अभी इस दूरी को तय करने में 40 मिनट लगता है, जो बाद में घटकर सिर्फ 5 मिनट रह जाएगा.

कहां-कहां जाम से मिलेगा छुटकारा
इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के जरिये नोएडा के कई सेक्‍टर्स में जाने वालों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा. सबसे पहले तो दादरी-सूरजपुर-छलेरा के बीच आने-जाने वालों को आसानी होगी. इस एलिवेटेड रोड से सलारपुर, छलेरा, बरोला, भंगेल, आघापुर और उसके आसपास के गांवों में आने-जाने वालों को भी फायदा होगा. इसके अलावा नोएडा सेक्‍टर 40, 41, 43, 47, 48, 82, 88, 101 और 106 से NSEZ, सूरजपुर और दादरी जाने वालों को भी अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. अथॉरिटी ने इन जगहों से लूप रोड बनाकर इस एलिवेटेड रोड में जोड़ने की भी योजना बनाई है. इसके अलावा सेक्‍टर 49 से 107 तक और हनुमान स्‍टेच्‍यू वाले इलाके में भी आवाजाही अब आसान हो जाएगी. लूप रोड के लिए अथॉरिटी अलग से टेंडर जारी करेगी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 19, 2025, 11:54 IST

homebusiness

खुल गया 4.5 किलोमीटर का भंगेल फ्लाईओवर, 5 मिनट में पूरा होगा घंटेभर का रास्‍ता

Read Full Article at Source